Jeep Compass Sport Plus नए फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Jeep Compass Sport Plus SUV भारतीय बाजार में दो इंजन वर्जन में लॉन्च की गई है
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 05 Apr 2019 08:31 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Jeep Compass Sport Plus भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अपनी इस SUV को दो इंजन में लॉन्च किया है। Jeep Compass Sport Plus के पेट्रोल मॉडल की पैन इंडिया एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। वहीं, Jeep Compass Sport Plus के डीजल वर्जन की 16.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। इस SUV में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि, इसके एक्सटीरियर में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसके अलावा इसमें कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
परफॉर्मेंस
2019 Jeep Compass Sport Plus दो इंजन में लॉन्च की गई है। इनमें पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं।
- पेट्रोल इंजन- इसका 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 160.77 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
- डीजल इंजन- इसका 2.0-लीटर डीजल इंजन 170.63 bhp की मैक्सिमम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
वेरिएंट्सJeep Compass Sport Plus भारतीय बाजार में 6 कलर वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। इनमें वोकल व्हाइट, मिनिमल ग्रे, ब्रिलियंट ब्लैक, एक्सॉटिका रेड, हाइड्रो ब्लू और मैगनिशियो ग्रे शामिल हैं।
फीचर्सJeep ने अपने Compass Sport Plus वेरिएंट्स में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 5.0 इंच टचस्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउनटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
नई Jeep Compass Sport Plus में ड्यूल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, फ्रिक्वेंसी सेलेक्टिव डैंपिंग और रियर पार्क असिस्ट सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।एक्सटीरियर
नई Jeep Compass वेरिएंट में ब्लैक रूफ रेल्स, टेलगेट पर स्पोर्ट प्लस बैगिंग और सिल्वर कलर में 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
यह भी पढें:
इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेलनई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी
Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम