Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kia EV9 हुई लॉन्‍च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिली 561 किलोमीटर की रेंज, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू

किआ मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में तीन अक्‍टूबर को प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Kia EV9 को लॉन्‍च (Kia EV9 Launched in India) कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी क्षमता की बैटरी को दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे कितनी दूरी तक चलाया जा सकता है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 03 Oct 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
किआ की ओर से किस कीमत पर ईवी9 को लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors की ओर से नवरात्र के पहले दिन ही दो गाड़ियों को लॉन्‍च कर दिया गया है। Kia Carnival के साथ ही इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में कंपनी ने Kia EV9 को भी लॉन्‍च किया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। किस तरह के फीचर्स, रेंज के साथ इसे लाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई Kia EV9

किआ की ओर से भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्‍च कर दिया है। भारत में यह कंपनी की सबसे महंगी गाड़ी होगी। इसके अलावा यह किआ की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जिसे लॉन्‍च किया गया है। इसके पहले कंपनी की ओर से सिर्फ EV6 को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता था।

कैसे हैं फीचर्स

Kia EV9 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्‍ट टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया गया है। जिसके साथ मेमोरी फंक्‍शन को दिया गया है। साथ ही ड्राइविंग के लिए कई मोड्स और टैरेन मोड्स को भी दिया गया है। एसयूवी में 18वे ड्राइवर पावर सीट के साथ मेमोरी फंक्‍शन, 12वे फ्रंट पैसेंजर पावर सीट, सेकेंड रो कैप्‍टन सीट्स, मसाज सीट्स, पहली और दूसरी रो में वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, 50:50 स्प्लिट रियर सीट, स्‍मार्ट पावर्ड टेलगेट, इलेक्‍ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्‍ड, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, पावर्ड चाइल्‍ड सेफ्टी लॉक, थ्री जोन फुली ऑटोमैटिक एसी, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलैस चार्जर, छह टाइप सी यूएसबी पोर्ट, 52 लीटर फ्रंट स्‍पेस, डिजिटल की, ओटीए अपडेट, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, पांच इंच एचडी एचवीएसी कंट्रोल, 12.3 इंच नेविगेशन टचस्‍क्रीन, डिजिटल आईआरवीएम, मेरिडियन के प्रीमियम साउंड सिस्‍टम के साथ 14 स्‍पीकर्स, 10 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, डीबीसी, एमसीबी, बीएएस, वीएसएम, ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, एंबिएंट लाइट्स, ड्यूल सनरूफ, अलॉय पैडल्‍स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Kia Carens facelift अगले साल हो सकती है लॉन्च, मई 2025 से शुरू हो सकता है प्रोडक्शन

बैटरी और मोटर

कंपनी की ओर से Kia EV9 में 99.8 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिससे 350 KW चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 24 मिनट का समय लगता है। इसमें लगी मोटर से एसयूवी को 384.23 पीएस की पावर और 700 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। 0-100 किलोमीटर स्‍पीड से चलाने में इसे सिर्फ 5.3 सेकेंड का समय लगता है। एआरएआई-एमआईडीसी के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 561 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

कितनी लंबी-चौड़ी

Kia EV9 की लंबाई 5015 एमएम रखी गई है। इसकी चौड़ाई 1980 एमएम, ऊंचाई 1780 एमएम और व्‍हीलबेस 3100 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 198 एमएम है।

कितने रंगों का विकल्‍प

कंपनी इसे Snow White Pearl, Pantera Metal, Pebble Grey, Ocean Blue और Aurora Black Pearl जैसे रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर कर रही है। इंटीरियर में सिर्फ Brown & Black रंग का विकल्‍प दिया गया है।

कितनी है कीमत

Kia की ओर से EV9 को सीबीयू के तौर पर लाया गया है। ऐसे में इसके GTL-AWD वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12990000 रुपये (Kia EV9 Price) रखी गई है।

यह भी पढ़ें- Sonet की मांग से Kia को हुआ फायदा, September 2024 में हुई 23 हजार से ज्‍यादा गाड़ियों की बिक्री