Move to Jagran APP

Kia Sonet X-Line Launched: किआ के पोर्टफोलियो में शामिल हुआ नया एक्स-लाइन वेरिएंट, कीमत 13.39 लाख रुपये

Kia Sonet X Line भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 13.39 लाख रुपये तय की गई है। इसे पेट्रोल और डीजल जैसे दो इंजन विकल्प के साथ लाया गया है और इसमें नया ग्रेफाइट क्ले ऑप्शन को जोड़ा गया है।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 12:05 PM (IST)
Hero Image
Kia Sonet X Line Launched, देखें इसे जुड़ी सारी डिटेल्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Sonet X-Line launched: वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने अपनी नई सोनेट एक्स-लाइन को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद सोनेट कार का अपडेटेड मॉडल है, जिसे कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ लाया गया है। यह सोनेट के टॉप मॉडल GTX+ पर आधारित है और इसे दो वेरिएंट्स में लाया गया है। भारत में किआ सोनेट एक्स-लाइन की कीमत 13.39 लाख रुपये रखी गई है। 

Sonet X-Line: एक्सटिरीयर

बाहरी डिजाइन में किआ के सोनेट एक्स-लाइन को नया ग्रेफाइट पेंट मिलता है, जो इसे मैट फ़िनिश पाने वाला सेगमेंट में पहला सब-फोर मीटर SUV बनाता है। इसके अलावा, ग्रिल को नुकीले पैटर्न के साथ ग्लॉस ब्लैक पेंट मिलता है और स्किड प्लेट्स में डार्क मेटल एक्सेंट के साथ पियानो ब्लैक फिनिश दिया गया है। डिजाइन के लिए इसमें 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, टाइगर नोज ग्रिल, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स के साथ ORVMs को जोड़ा गया है। नई सोनेट में डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट, सिल्वर ब्रेक कैलीपर्स, शार्क-फिन एंटीना के लिए मैट फिनिश भी है।

Sonet X-Line: इंजन पावर

पावरट्रेन के लिए सोनेट को 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल 113bhp की पावर और 250Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए पेट्रोल इंजन विकल्प को 7-स्पीड वाले DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जबकि डीजल के लिए छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है।

Sonet X-Line:केबिन फीचर्स

अंदर की तरफ 2022 किआ सोनेट एक्स-लाइन में नारंगी सिलाई के साथ डुअल-टोन कलर स्कीम दिखाई देती है। इसमें एक्स-लाइन लोगो, नारंगी सिलाई के साथ एक लेदर का फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और सोनेट लोगो के साथ-साथ एक ब्लैक हेडलाइनर दिया गया है। फीचर्स लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट जैसे फीचर्स भी है।

Sonet X-Line: कीमत

Sonet X-Line के पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.39 लाख रुपये है जो डीजल मॉडल के लिए 13.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, सोनेट का स्टैंडर्ड मॉडल 13.79 लाख रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।