Lamborghini Huracan Sterrato: लेम्बोर्गिनी की लिमिटेड एडिशन सुपर कार हुई लॉन्च, मिल रहा जबरदस्त V10 इंजन
Lamborghini Huracan Sterrato एक लिमिटेड एडिशन कार है जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें नए फीचर्स के साथ जबरदस्त इंजन को शामिल किया गया है। वहीं इस सुपर कार की डिलीवरी अगले साल की तीसरी तिमाही से होगी।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 05:19 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Lamborghini Huracan Sterrato Launched: लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई हुराकन स्टेरटो (Huracan Sterrato) को लॉन्च कर दिया है। इसे 4.61 करोड़ रुपये में लाया गया है। वहीं, इसकी केवल 1,499 यूनिट्स को ही भारत में लाया जा रहा है।
नई लेम्बोर्गिनी हुराकन स्टेरटो एक ऑल-टेरेन सुपर स्पोर्ट्स कार है जिसमें V10 इंजन को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें रैली ड्राइविंग, रीकैलिब्रेटेड स्ट्राडा और स्पोर्ट मोड को शामिल किया गया है।
Huracan Sterrato का इंजन
Huracan Sterrato को पावरट्रेन के रूप में 5.2-लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है। यह इंजन 610bhp की पावर और 560Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही यह 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में महज 3.4 सेकेंड का समय लगता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटे की है।
ध्यान देने वाली बात है कि नई हुराकैन पहले से मौजूद हुराकैन AWD की तुलना में आधा सेकंड धीमा है और इसकी टॉप स्पीड 60kph कम है।