Move to Jagran APP

Land Rover Defender 130: माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ गई लैंड रोवर डिफेंडर की नई कार, जानें क्या है कीमत

Land Rover Defender 130 एसयूवी को पेश कर दिया गया है। इसे दो इंजन विकल्प और दो वेरिएंट में लाया गया है। वहीं इसमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन और ऑल व्हील ड्राइव विकल्प के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलते हैं। (जागरण फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 27 Feb 2023 05:23 PM (IST)
Hero Image
Land Rover Defender 130 India, See Features Details Here
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर (Land Rover) ने अपनी नई कार Defender 130 को पेश कर दिया है। यह दो पावरट्रेन के साथ पेश की जाने वाली जबरदस्त कार है, जिसमें ग्राहकों को दो वेरिएंट का विकल्प भी मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाली इस कार को 1.31 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है और इसमें कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। तो चलिए इस शानदार एसयूवी के बारे में जानते हैं।

लैंड रोवर डिफेंडर 130 के HSE मॉडल की कीमत 1.30 करोड़ रुपये, X मॉडल की कीमत 1.41 करोड़ रुपये, HSE डीजल मॉडल की कीमत 1.30 करोड़ रुपये और X डीजल की कीमत1.41 करोड़ रुपये रखी गई है।

Land Rover Defender 130 का इंजन

पावरट्रेन के रूप में इस एसयूवी को दो पावर इंजन दिया जा रहा है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प में लाया गया है। नये लैंड रोवर डिफेंडर 130 में पहले विकल्प के तौर पर 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, पेट्रोल के साथ पेश किया गया है, यह पेट्रोल मोटर 394bhp की पावर और 550Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, डीजल इंजन 296bhp की पावर और 600Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

मिलता है शानदार लुक

डिफेंडर 130 में शानदार लुक के लिए 20-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, और एक फुल-साइज़ स्पेयर व्हील्स को शामिल किया गया है। इसे बाकी डिफेंडर मॉडल्स की तुलना में लंबा रखा गया है और 340mm बढ़ा दिया गया है। साथ ही, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स, स्मोक्ड टेल लाइट्स भी देखने को मिलता है।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

11.4-इंच प्रो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, आर्मरेस्ट के साथ सेंटर कंसोल, और मेमोरी, हीटिंग और कूलिंग फंक्शंस के साथ 14-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे लेटेस्ट फीचर्स से नये डिफेंडर 130को लैस किया गया है। इसके अलावा, HUD, सराउंड-व्यू कैमरा, मेरिडियन-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम से लैस हैं।