Land Rover Defender 130: माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ गई लैंड रोवर डिफेंडर की नई कार, जानें क्या है कीमत
Land Rover Defender 130 एसयूवी को पेश कर दिया गया है। इसे दो इंजन विकल्प और दो वेरिएंट में लाया गया है। वहीं इसमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन और ऑल व्हील ड्राइव विकल्प के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलते हैं। (जागरण फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 27 Feb 2023 05:23 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर (Land Rover) ने अपनी नई कार Defender 130 को पेश कर दिया है। यह दो पावरट्रेन के साथ पेश की जाने वाली जबरदस्त कार है, जिसमें ग्राहकों को दो वेरिएंट का विकल्प भी मिलता है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाली इस कार को 1.31 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है और इसमें कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। तो चलिए इस शानदार एसयूवी के बारे में जानते हैं।
लैंड रोवर डिफेंडर 130 के HSE मॉडल की कीमत 1.30 करोड़ रुपये, X मॉडल की कीमत 1.41 करोड़ रुपये, HSE डीजल मॉडल की कीमत 1.30 करोड़ रुपये और X डीजल की कीमत1.41 करोड़ रुपये रखी गई है।
Land Rover Defender 130 का इंजन
पावरट्रेन के रूप में इस एसयूवी को दो पावर इंजन दिया जा रहा है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और ऑल-व्हील-ड्राइव विकल्प में लाया गया है। नये लैंड रोवर डिफेंडर 130 में पहले विकल्प के तौर पर 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, पेट्रोल के साथ पेश किया गया है, यह पेट्रोल मोटर 394bhp की पावर और 550Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ, डीजल इंजन 296bhp की पावर और 600Nm का टॉर्क जनरेट करता है।