महिंद्रा ने लॉन्च की नई TUV 300 प्लस, इनोवा को देगी टक्कर
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी TUV300 प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) रखी है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 20 Jun 2018 06:13 PM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। घरेलू दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी TUV300 प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) रखी है। कंपनी ने दावा किया है कि TUV300 प्लस 10 लाख रुपये के अंदर 9-सीटर SUV के गैप को पूरा करेगी।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो TUV300 प्लस में 2.2 लीटर mHAWKD 120 इंजन दिया गया है जो 88kW (120 BHP) की पावर जनरेट करेगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कार का इंटीरियर इटेलियन डिजाइन हाउस ने तैयार किया है। इसमें पिनिनफैरिना और फॉक्स लैदर सीट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कार में फीचर्स के तौर पर 17.8 cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ GPS नेविगेशन, ईको मोड और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है।महिंद्रा एंड महिंद्रा TUV300 प्लस आकर्षक फाइनेंस ऑप्शन के साथ लो डाउन पेमेंट और 11,999 रुपये की आकर्षक EMI के साथ उपलब्ध है। TUV300 प्लस में कस्टमाइज्ड AMC ऑप्शन दिया गया है जो 0.31/km रुपये की दर से है। इसके अलावा इसमें 5 साल तक की एक्सटेंडेट शील्ड वारंटी भी दी जा रही है।
टोयोट इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला:
महिंद्रा TUV300 प्लस का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम गाड़ी है। इनोवा में क्वालिटी, कम्फर्ट के साथ-साथ पावर भी मिलती है, लम्बी दूरी के लिए यह काफी अच्छी गाड़ी साबित होती है। नई क्रिस्टा में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है, इतना ही नहीं टॉप एंड मं 2.8 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस गाड़ी की कीमत 13.52 लाख रुपये से शुरू होती है।