Move to Jagran APP

Maruti Grand Vitara का Dominion एडिशन लॉन्च, एक्स्ट्रा एक्सेसरीज के साथ मिला पैनोरमिक सनरूफ

Maruti Grand Vitara Dominion Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसे फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया गया है। इसे केवल अक्टूबर 2024 के महीने में खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध रहने वाली है। इंटीरियर और एक्सटीरियर एक्सेसरीज को वैरिएंट में जोड़ा गया है। इसमें इंटीरियर एक्सेसरीज में 3D मैट सीट कवर और डैशबोर्ड ट्रिम शामिल हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 08 Oct 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Maruti Grand Vitara Dominion Edition एक्स्ट्रा एक्सेसरीज के साथ लॉन्च हुई।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन 2024 में Maruti Grand Vitara का नया एडिशन Dominion लॉन्च किया गया है। इस नए एडिशन में एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों के लिए कई एक्सेसरीज को शामिल किया गया है। इसे अल्फा, जेटा और डेल्टा वेरिएंट में पेश किया गया है। Maruti Grand Vitara Dominion Edition को रेगुलर वेरिएंट से 52,699 रुपये में लाया गया है। आइए जानते हैं इसमें क्या नए फीचर्स और एक्सेसरीज मिल रहे हैं।

Maruti Grand Vitara Dominion Edition: एक्सेसरीज

डोमिनियन एडिशन में साइड स्टेप, डोर वाइजर और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट जैसे नए एक्सटीरियर एक्सेसरीज दी जा रही है। वहीं, इंटीरियर के रूप में D मैट, सीट कवर और कुशन जैसी एक्सेसरीज दी जा रही है।

Maruti Grand Vitara Dominion Edition

Maruti Grand Vitara Dominion Edition: फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन दी गई है, जो वायरलेस तरीके से Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही डोमिनियन एडिशन में -स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। पैसेंजर की सेफ्टी की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Volkswagen दे रही October 2024 में तगड़ा Discount, Virtus, Taigun और Tiguan पर हो सकती है लाखों रुपये की बचत

Maruti Grand Vitara Dominion Edition: इंजन

मारुति ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलाता है। यह तीन इंजन ऑप्शन में आती है, जो 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड, 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड और 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG है। इसका 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन 103 PS और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड वाला इंजन 116 PS और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG वाला इंजन 88 PS और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Grand Vitara Dominion Edition: कीमत

मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 20.99 लाख रुपये तक है। यह भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइडर, स्कोडा कुशाक और VW ताइगुन जैसी दूसरी कॉम्पैक्ट SUV को टक्कर देती है।

यह भी पढ़ें- Toyota Innova Hycross को चुनौती देने BYD ने लॉन्‍च की eMAX7 इलेक्ट्रिक एमपीवी, सिंगल चार्ज में चलेगी 530 KM