Maruti Suzuki Grand Vitara: फीचर लोडेड नई मारुति ग्रैंड विटारा हुई लॉन्च, महज 10.45 लाख रुपये में बनाएं अपना
Maruti Suzuki Grand Vitara को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे 10.45 लाख रुपये में लाया गया है। साथ ही इसमें आपको दो इंजन विकल्प देखने को मिलता है। तो चलिए मारुति की नई ग्रैंड विटारा एसयूवी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 26 Sep 2022 01:09 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Grand Vitara: काफी लंबे समय से इंतजार की जा रही मारुति ग्रैंड विटारा ने आखिरकार भारत में अपने कदम रख दिए हैं। इसे 10.45 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है जो कि टॉप मॉडल्स के लिए 19.65 लाख रुपये तक जाती है। वेरिएंट्स के रूप में इसमें आपको सिग्मा, डेल्टा, अल्फा, अल्फा, जीटा और जीटा प्लस जैसे ट्रिम्स चुनने का मौका मिलता है। वहीं, इस गाड़ी को मारुति के नेक्सा आउटलेट से खरीदा जा सकता है।
Grand Vitara का पावरट्रेन
मारुति ग्रैंड विटारा के पावरट्रेन में टोयोटा-सोर्स में एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा होता है। यह इंजन 79hp की पावर और 141Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वहीं, संयुक्त रूप से हाइब्रिड पावरट्रेन 115hp बनाता है और इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स में जोड़ा गया है।
दूसरी तरफ, इसमें 1.5-लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी है। यह इंजन 103hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही एसयूवी को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी लाया गया है।
Grand Vitara के लुक और फीचर्स
डिजाइन के मामले में इसके लुक को टोयोटा हाईराइडर के साथ साझा किया गया है। इसमें बड़ा फ्रंट फेसिया, क्रोम-लाइन वाली हेक्सागोनल ग्रिल, तीन-पॉइंट एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, बम्पर-माउंटेड मेन हेडलैम्प क्लस्टर जैसे फीचर्स दिखाई देते हैं।वहीं, केबिन फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा और एक हेड-अप डिस्प्ले, 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर में एक फुल-कलर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स केलिए कार में छह एयरबैग तक, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-डिसेंट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।
ग्राहकों को इस एसयूवी को खरीदने के लिए 3 डुअल-टोन और 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलता है। इसमें ग्रैंड्योर ग्रे, आर्कटिक व्हाइट, चेस्टनट ब्राउन, ओपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर और नेक्सा ब्लू कलर जैसे बहुत ऑप्शन है। ये भी पढ़ें-Credit Score For Car Loan: इस दिवाली लोन लेकर खरीदना चाहते है कार? जान लें कितना क्रेडिट स्कोर होना है जरूरी
Toyota Hyryder SUV खरीदने का सुनहरा मौका, 1.75 लाख रुपये देकर घर ले जाएं ये शानदार गाड़ी, होगी बस इतनी EMI