Move to Jagran APP

Maruti ने लॉन्च की अपनी सबसे छोटी SUV S-Presso, कीमत Rs 3.69 लाख से शुरू

Maruti Suzuki S-Presso को भारतीय बाजार में नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 30 Sep 2019 03:13 PM (IST)
Maruti ने लॉन्च की अपनी सबसे छोटी SUV S-Presso, कीमत Rs 3.69 लाख से शुरू
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी मिनी एसयूवी S-Presso को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मारुति सुजुकी की इस कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार अब यह कार लॉन्च हो गई। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह कार कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का BS VI इंजन दिया गया है जो कि 5500Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AGS दिया गया है।

माइलेज

माइलेज की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि इस कार का Std. और LXi वेरिएंट प्रति लीटर में 21.4 किमी का माइलेज दे सकते हैं, VXi MT और

VXi+ MT वेरिएंट प्रति लीटर में 21.7 किमी का माइलेज दे सकते हैं और VXi AGS और VXi+ AGS वेरिएंट प्रति लीटर में 21.7 किमी का माइलेज दे सकते हैं।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में इस कार की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई (Std., LXi)1549mm (VXi, VXi+) 1564mm, व्हीलबेस 2380mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीट और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस कार में 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो S-Presso में फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो इस कार के फ्रंट में MacPherson Strut with Coil Spring और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन दिए गए हैं।

कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन की बात करें तो S-Presso सोलिड सिजल ऑरेंज, पर्ल स्टैरी ब्लू, सुपर व्हाइट, सोलिड फायर रेड, मैटलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटलिकसिल्की सिल्वर जैसे 6 कलर्स में उपलब्ध होगी।

कीमत

कीमत की बात करें तो S-Presso की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,69,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Kia Seltos इन रंगों में लगती है बेहद खास, तस्वीरों में देखें आपको कौन सा है पसंद

यह भी पढ़ें: TVS Apache RTR 160 vs Honda CB Hornet 160R: कीमत और फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट