Move to Jagran APP

Mercedes AMG C63 E: 280 KMPH की टॉप स्‍पीड, 3.4 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार के साथ लॉन्‍च हुई नई परफॉर्मेंस कार

जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता Mercedes की ओर से भारतीय बाजार में नई कार को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से 12 नवंबर 2024 को नई परफॉर्मेंस कार के तौर पर एएमजी सी65 ई (Mercedes AMG C63 E Launch in India) को लाया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन मिलेगा किस तरह के फीचर्स मिलेंगे। क्‍या कीमत रखी गई है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 12 Nov 2024 03:02 PM (IST)
Hero Image
Mercedes AMG C63E हुई भारत में लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई लग्‍जरी कारों की बिक्री करने वाली जर्मन निर्माता Mercedes Benz की ओर से एक और गाड़ी को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से भारत में नई परफॉर्मेंस कार के तौर पर Mercedes AMG C63E को लॉन्‍च किया गया है। इस कार को किस सेगमेंट में लाया गया है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई Mercedes AMG C63E कार

मर्सिडीज की ओर से नई परफॉर्मेंस कार के तौर पर AMG C63E को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है साथ ही काफी दमदार इंजन के साथ कार को लाया गया है।

यह भी पढ़ें- 240 की टॉप स्‍पीड, ADAS सहित बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुई Mercedes AMG G63 Facelift, कीमत 3.60 करोड़ रुपये

कितना दमदार इंजन

कंपनी की ओर से इसमें 1991 सीसी की क्षमता का इनलाइन फोर इंजन दिया गया है। जिसके साथ हाइब्रिड तकनीक को ऑफर किया गया है। इस कार को इंजन से 476 हॉर्स पावर के साथ 545 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कार में 9स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। इसमें रियर एक्‍सल पर इलेक्ट्रिक मोटर को दिया गया है जिससे 204 हॉर्स पावर के साथ 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिसके बाद कार को कुल 680 हॉर्स पावर और 1020 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। मर्सिडीज ने इसमें F-1 का टर्बोचार्जर भी दिया है। बेहद दमदार इंजन वाली इस कार को सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 280 KMPH है।

कैसे हैं फीचर्स

नई कार में मर्सिडीज की ओर से आठ ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसमें इलेक्ट्रिक, कम्‍फर्ट, बैटरी होल्‍ड, स्‍पोर्ट, स्‍पोर्ट+, रेस, स्लिपरी और इंडविजवल शामिल हैं। इसके साथ ही कार में 20 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एएमजी एक्‍सक्‍लूजिव पेंट ऑप्‍शंस, ऑल ब्‍लैक थीम, एएमजी स्‍टेयरिंग व्‍हील, वेंटिलेटिड स्‍पोर्ट्स सीट के साथ नापा लैदर, कार्बन फाइबर इंटीरियर थीम, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, बर्मेस्‍टर के 15 स्‍पीकर के साथ साउंड सिस्‍टम, सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कितनी है कीमत

मर्सिडीज की ओर से AMG C63 E कार की एक्‍स शोरूम कीमत 1.95 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके साथ ही कार को खरीदने वाले ग्राहकों को खासतौर पर Nürburgring में रेस का मौका दिया जाएगा।

किनसे होगा मुकाबला

भारत में इस कार का सीधे तौर पर किसी कार से मुकाबला नहीं होगा। लेकिन BMW M4 CS और Porsche की Panamera GTS से चुनौती मिलेगी।

यह भी पढ़ें- नई Mercedes E-Class LWB भारत में हुई लॉन्च; कीमत 78.5 लाख रुपये, BMW 5 Series LWB को देगी टक्कर