Mercedes-AMG GT 63 S E Performance भारत में लॉन्च, कीमत 3.3 करोड़; जानिए विशेषताएं
Mercedes-AMG GT 63 S E Performance को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे 3.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। GT 63 S E Performance में पहली बार प्योर ईवी मोड ऑफर किया गया है।(फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 11 Apr 2023 02:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। प्रीमियम कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India ने भारत में अपनी 4-डोर कूपे कार AMG GT 63 S E को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि GT 63 S E Performance मर्सडीज की अब तक की सबसे शक्तिशाली कार है। इस 4-डोर कूपे में Mercedes ने नए बंपर, अलॉय व्हील, नया एक्जॉस्ट सिस्टम और चार्जिंग पोर्ट सहित हल्का-फुल्का डिजाइन संशोधन किया है। कैसी है Mercedes-AMG GT 63 S E Performance, आइए आपको बताते हैं।
ये फीचर्स बनाएंगे खास
कंपनी ने GT 63 S E Performance में पहली बार प्योर ईवी मोड ऑफर किया है। इसकी मदद से आप कार को 13 किमी तक अकेले इलेक्ट्रिक पावर पर ड्राइव कर सकेंगे। ये कार एफ1 लर्निंग की टेक्नॉलाॉजी से काफी प्रेरित लगती है। Mercedes ने इसमें 6 kWh क्षमता वाली अल्ट्रा-लाइट लिथियम-आयन बैटरी दी है। ये मर्सिडीज-एएमजी फॉर्मूला 1 टीम द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीकों से प्रेरित है। साथ ही कार में एएमजी डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं।आपको GT 63 S E Performance में 4 अलग-अलग रिकवरी मोड भी देखने को मिलेंगे। इन मोड्स को स्टीयरिंग व्हील के दाहिने हाथ के स्टॉक पर दिया गया है। चार दरवाजों वाली इस कूपे में साउंड बढ़ाने, सेंटर कंसोल या स्टीयरिंग व्हील के जरिए इसे कम करने के लिए टॉगल भी दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि नई Mercedes-AMG GT 63 S E Performance खरीदने वाले ग्राहकों को सात बार के एफ1 विश्व चैंपियन रहे लुईस हैमिल्टन द्वारा चाबी सौंपी जाएगी।