Move to Jagran APP

Mercedes लेकर आई दो नई कार, 3 सेकंड में पकड़ लेती है 100 km की स्पीड

Mercedes Benz Cars मर्सिडीज दो नई कारें लेकर जो कई हाई-टेक फीचर्स और इंटीरियर के साथ आती है. ये दोनों कार ही चंद सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. इनका नाम एस63 ई परफॉर्मेंस (S63 E Performance) और GLS मेबैक 600 फेसलिफ्ट (GLS Maybach 600 facelift) है. आइए जानते हैं कि मर्सिडीज की ये दोनों कार किन-किन फीचर्स के साथ आती है.

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 15 Jun 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
Mercedes Benz की दो नई कार हुई लॉन्च
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कार कंपनी मर्सिडीज अपनी दो नई कारों को लॉन्च किया है। इन दो नई गड़ियों के लॉन्च होने के बाद कंपनी का पोर्टफोलियो और भी ज्यादा बेहतर हो गया है। कंपनी की ये दोनों कारें मर्सिडीज-बेंज सीरीज की है। जिनका नाम S63 E Performance और GLS Maybach 600 facelift है। आइए जानते हैं कि ये कारें किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं।

S63 E Performance

यह कार मर्सिडीज-बेंज की S Class गाड़ियों में सबसे फास्ट कारों में से एक है। इस कार के फ्रंट में एक AMG 4.0-लीटर V8 बाइ टर्बो इंजन लगाया गया है। वहीं, इसके रियर एक्सेल में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये दोनों मिलकर 802 hp की पावर जेनेरेट करती है। कहा जा रहा है कि इस कार में लगे ये इंजन बाकी सुपरकारों के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है।

यह भी पढ़ें- Renault ला रही स्टाइलिश लुक वाली इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

इतनी है कार कीमत

इस कार में प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। कार की टॉप स्पीड 250 kmph है। ये कार 3.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। कार में 21 इंच के एलॉय व्हील्स, एएमजी स्पेसिफिक रेडिएटर ग्रिल और एस-क्लास वाला इंटीरियर फीचर दिया गया है। इसके साथ ही कार 4MATIC+ ऑल व्हील ड्राइव फीचर दिया गया है। S63 E Performance के Edition 1 की कीमत 3.8 करोड़ रुपये से शुरू है। इसकी कीमत भारत में ज्यादा हो सकती है।

GLS Maybach 600 Facelift

मर्सिडीज की इस कार में 4.0 लीटर का V8 इंजन दिया गया है, जो 557 hp की मैक्सिमम पावर और 730 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की टॉप स्पीड 250 kmph है। यह महज 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पर पहुंच जाती है। इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें फर्स्ट क्लास इंडिविजुअल सीट्स, लैग रूम, कुशन और पैडिंग का सपोर्ट दिया गया है।

इतनी है कीमत

Mercedes Maybach GLS 600 की एक्स-शोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपए है। इस कार में ADAS Level 2, MULTIBEAM, ई एक्टिव बॉडी कंट्रोल, कीलैस गो, पार्किंग पैकेज समेत कई फीचर्स से लैस किया गया है।

यह भी पढ़ें- Citroen Basalt SUV का शुरू हुआ प्रोडक्शन, लॉन्च होते ही बढ़ेगी इन गाड़ियों की टेंशन