Move to Jagran APP

नई Mercedes E-Class LWB भारत में हुई लॉन्च; कीमत 78.5 लाख रुपये, BMW 5 Series LWB को देगी टक्कर

Mercedes E-Class LWB launched in India मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में 6-जनरेशन की Mercedes E-Class LWB को लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी 78.5 लाख रुपये में पेश किया है। यह तीन वेरिएंट e200 e220d और e450 4MATIC में भारत में एंट्री मारी है। साथ ही इसे तीन इंजन ऑप्शन में लेकर आया गया है। इसमें आठ एयरबैग और एक ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 09 Oct 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
Mercedes E-Class LWB भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च हुई।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलर मॉडल ई-क्लास सेडान के 6-जनरेशन को लॉन्च किया है। इसे तीन वेरिएंट में  LWB के रूप में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आई है और इसकी डिलीवरी कब से शुरू होगी।

Mercedes E Class LWB: वेरिएंट और कीमत

6-जनरेशन की मर्सिडीज ई-क्लास को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इनका नाम e200, e220d और e450 4MATIC है।

  1. E-Class 200 की एक्स-शोरूम कीमत 78.5 लाख रुपये है।
  2. E-Class 220d की एक्स-शोरूम कीमत 81.5 लाख रुपये है।
  3. E-Class 450 4MATIC की एक्स-शोरूम कीमत 92.5 लाख रुपये है।

Mercedes E Class LWB: इंटीरियर

  • नए ई-क्लास के फीचर्स की बात करें तो इसमें अलग-अलग स्क्रीन के साथ अपने बड़े सुपर स्क्रीन सेटअप दी गई है। इसमें 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4-इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है।
  • इसके अलावा 64 रंगों की कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, कई टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटो-डिमिंग IRVM, डैशबोर्ड-माउंटेड केबिन-फेसिंग कैमरा, रियर एसी वेंट, बर्मेस्टर-सोर्स्ड 17-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें, आठ एयरबैग और एक ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Toyota Innova Hycross को चुनौती देने BYD ने लॉन्‍च की eMAX7 इलेक्ट्रिक एमपीवी, सिंगल चार्ज में चलेगी 530 KM

Mercedes E Class LWB: एक्सटीरियर

नई ई-क्लास में पिछले मॉडल की तुलना में 13 मिमी ऊंची, 14 मिमी लंबी है और इसमें 15 मिमी लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसके साइड प्रोफाइल में  स्लीक, एस-क्लास से इंस्पायर फ्लश डोर हैंडल और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ट्राई-एरो पैटर्न के साथ नए एलईडी टेल लैंप भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं, इसके टॉप-स्पेक e450 वर्जन में अलग-अलग पैटर्न वाले अलॉय व्हील के साथ AMG-लाइन ट्रीटमेंट भी दिया गया है।

Mercedes E Class LWB: इंजन

नई ई-क्लास को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जो 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 2.0-लीटर डीजल और एक 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। सभी वेरिएंट में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ नौ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया  है।

  1. E-Class 200 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 194 bhp और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  2. E-Class 220d में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 197 bhp और 440 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
  3. E-Class 450 4MATIC में 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 375 bhp और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Mercedes E Class LWB: डिलीवरी

E-Class 200 वेरिएंट की डिलीवरी इस सप्ताह से शुरू होने जा रही है, जबकि E-Class 220d की भारत में डिलीवरी दिवाली के आसपास से शुरू होगी। वहीं, E-Class 450 4MATIC की डिलीवरी नवंबर महीने के मध्य से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- BMW M4 CS भारत में हुई लॉन्च, 3.4 सेकंड में पकड़ लेती है 0-100kmph की स्पीड