MG Gloster Black storm edition हुआ लॉन्च, जानें इस स्पेशल एडिशन में क्या कुछ मिलेगा खास?
डार्क थीम को केबिन के अंदर भी कैरी किया गया है। इंटीरियर में आपको डॉर्क ब्लैक कलर सबसे अधिक दिखाई देंगे वहीं इंटीरियर को और भी शानदार बनाने के लिए कई जगह पर रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 29 May 2023 03:16 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एमजी मोटर ने भारत में ग्लॉस्टर का स्पेशल एडिशन ब्लैकस्टॉर्म को 40.30 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। आइये जानते हैं इस ऑल ब्लैक ग्लोस्टर के स्पेशल एडिशन में क्या कुछ है खास?
6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ उपलब्ध?
कंपनी ने इस नए स्पेशल एडिशन को 2WD और 4WD कॉन्फिगरेशन के साथ छह और सात-सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। दिखने में ये दमदार एसयूवी ऑल ब्लैक नजर आ रही है।कॉस्मैटिक बदलाव
SUV को ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में फ़िनिश किया गया है और बंपर, ORVMs और किनारों पर रेड हाइलाइट्स मिलते हैं। इसे एक विशेष 'ब्लैक स्टॉर्म' बैज भी मिलता है। ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट को इंटीरियर पर भी ब्लैक अपहोल्स्ट्री और रेड एंबियंट लाइटिंग के साथ दोहराया गया है।बदल गया है केबिन एक्सपीरिएंस?
डार्क थीम को केबिन के अंदर भी कैरी किया गया है। इंटीरियर में आपको डॉर्क ब्लैक कलर सबसे अधिक दिखाई देंगे, वहीं इंटीरियर को और भी शानदार बनाने के लिए कई जगह पर रेड कलर का इस्तेमाल किया गया है।