MG Hector का BlackStorm Edition हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां और कीमत
ब्रिटिश कार निर्माता MG Motors की ओर से भारतीय बाजार में Hector SUV को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने इस Mid Size SUV का नया वेरिएंट BlackStorm Edition लॉन्च कर दिया है। MG Motors की ओर से इस SUV को किन खूबियों के साथ लाया गया है। MG Hector BlackStorm Edition की Price क्या रखी गई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG Motors की ओर से Mid Size SUV Hector का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने Hector BlackStorm Edition को किन खूबियों के साथ लॉन्च किया है। साथ ही इसकी कीमत क्या रखी गई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
MG Hector Blackstorm Edition launched in India
एमजी मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hector का Blackstorm Edition लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने Gloster और Astor की तरह ही Hector के Blackstorm edition को भी ब्लैक और रेड कलर के साथ ऑफर किया है। इसके साथ इसमें गन मेटल एसेंट का भी उपयोग किया गया है। एमजी Hector BlackStorm Edition में डार्क क्रोम के साथ डायमंड मैश फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेट पर डार्क क्रोम इंसर्ट, टेलगेट गार्निश पर डार्क क्रोम, बॉडी साइड क्लैडिंग पर भी डार्क क्रोम फिनिश का उपयोग किया गया है। जिससे यह एसयूवी पावर और लग्जरी को पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाती है।
MG Hector Blackstorm Edition features
एमजी ने इस एसयूवी के स्पेशल एडिशन में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडीकेटर, एलईडी ब्लेड कनेक्टिड टेल लैंप, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17.78 सेमी की एलसीडी स्क्रीन, वायरलैस एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलैस फोन चार्जर, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, डिजिटल ब्लूटूथ की, 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18 इंच के व्हील्स के साथ रेड कैलिपर, ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, ऑल ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, लेदर रैप स्टेयरिंग व्हील के साथ 75 कनेक्टिड फीचर्स और 100 वॉयस कमांड जैसे कई फीचर्स (MG Hector Blackstorm Edition features) को ऑफर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- March 2024 में देश में रही इन सात सीटों वाली गाड़ियों की मांग, जानें टॉप-5 में शामिल हुई ये MPV और SUV
कितनी है कीमत
कंपनी की ओर से Hector के Blackstorm edition को पांच, छह और सात सीटों के साथ भी ऑफर किया जा रहा है। इसके Sharp Pro वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21.25 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। जबकि इस एडिशन के टॉप वेरिएंट को 22.76 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Tesla के Cyberbeast ने नीलामी में बनाया Record, दोगुनी कीमत पर बिका ट्रक, जानें क्या हैं खूबियां