Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MG Windsor EV हुई भारत में लॉन्‍च, मिलेगी 331KM की रेंज, कीमत 9.9 लाख रुपये से शुरू

ब्रिटिश वाहन निर्माता MG की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने 11 सितंबर को नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर विंडसर ईवी (MG Windsor EV Launched In India) को लॉन्‍च कर दिया है। इसमें कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत क्‍या रखी है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 11 Sep 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
MG Windsor EV को भारतीय बाजार में किस कीमत और फीचर्स के साथ लाया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक गाड़ी (MG Windsor EV) को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं, कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई MG Windsor EV

एमजी मोटर्स की ओर से भारत में नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर MG Windsor EV को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसके साथ दमदार बैटरी और रेंज दी गई है।

यह भी पढ़ें- MG ने ग्‍लोबल बाजार में ZS Hybrid+ को किया पेश, भारत में भी जल्‍द होगी लॉन्‍च

बैटरी और मोटर

MG Windsor EV में कंपनी की ओर से 38 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे 0-100 फीसदी चार्ज करने में 13.8 घंटे का समय लगता है। फास्‍ट चार्जर के जरिए इसे 55 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। विंडसर ईवी में परमानेंट सिंकोरियस मोटर दी गई है जिससे 136 पीएस की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 331 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

कितनी है लंबाई-चौड़ाई

MG Windsor EV की लंबाई 4295 एमएम, चौड़ाई 2126 एमएम, ऊंचाई 1677 एमएम, व्‍हीलबेस 2700 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 186 एमएम है और इसमें 604 लीटर का बूट स्‍पेस दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

एमजी विंडसर ईवी में एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, 17 और 18 इंच के टायर, फ्लश डोर हैंडल, ग्‍लास एंटीना, क्रोम फिनिश विंडो बेल्‍टलाइन, नाइट ब्‍लैक इंटीरियर के साथ गोल्‍डन टच हाईलाइट्स, लैदर पैक के साथ डैशबोर्ड, ड्राइवर आर्मरेस्‍ट, डोर ट्रिम, स्‍टेयरिंग व्‍हील दिया गया है। एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्‍टर, 10.1 इंच टच डिस्‍प्‍ले, सात और 8.8 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 6 स्‍पीकर और 9 स्‍पीकर  इनफिनिटी ऑडियो सिस्‍टम का विकल्‍प, पैनोरमिक सनरूफ, एयरो लाउंज सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 6वे पावर एडजस्‍टेबल ड्राइविंग सीट, स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम, स्‍मार्ट स्‍टार्ट सिस्‍टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलैस स्‍मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

विंडसर ईवी में एमजी की ओर से छह एयरबैग, हिल असिस्‍ट, ईएसएस, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट्स, रियर फॉग लैंप, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, ऑटो होल्‍ड, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलैंप, फॉलो मी हैडलैंप जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

MG Windsor EV को Exite, Exclusive और Essence वेरिएंट के विकल्‍प के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। 9.99 लाख रुपए सिर्फ गाड़ी की कीमत होगी और बैटरी के लिए अलग से 3.50 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से पेमेंट करनी होगी। जिससे ग्राहकों को बैटरी खराब होने या उम्र की चिंता नहीं होगी। इसके अलावा तीन साल बाद एमजी की ओर से बाई-बैक की सुविधा भी दी गई है जिसमें 60 फीसदी कीमत वापिस कर दी जाएगी।

अक्‍टूबर से बुकिंग शुरू 

विंडसर ईवी के लिए तीन अक्‍टूबर से बुकिंग शुरू हो जाएंगी और 12 अक्‍टूबर से इसकी डिलीवरी को शुरू कर दिया जाएगा। फर्स्‍ट बायर्स के लिए लाइफटाइम बैटरी वारंटी के साथ अनलिमिटेड किलोमीटर का फायदा भी ऑफर किया गया है। इसके साथ पहले साल के लिए पब्लिक चार्जिंग के लिए भी किसी तरह का चार्ज नहीं देना होगा।

किनसे होगा मुकाबला

MG Windsor EV को Comet और ZS EV के बीच में पोजिशन किया गया है। कीमत के मामले में इसका सीधा मुकाबला Tata Nexon EV, Mahindra XUV 400 के साथ होगा। 

यह भी पढ़ें- Maruti जनवरी 2024 में लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में देगी 500 किमी की रेंज