MG Windsor EV हुई भारत में लॉन्च, मिलेगी 331KM की रेंज, कीमत 9.9 लाख रुपये से शुरू
ब्रिटिश वाहन निर्माता MG की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी ने 11 सितंबर को नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर विंडसर ईवी (MG Windsor EV Launched In India) को लॉन्च कर दिया है। इसमें कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत क्या रखी है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक गाड़ी (MG Windsor EV) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं, कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुई MG Windsor EV
एमजी मोटर्स की ओर से भारत में नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर MG Windsor EV को लॉन्च कर दिया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसके साथ दमदार बैटरी और रेंज दी गई है।
यह भी पढ़ें- MG ने ग्लोबल बाजार में ZS Hybrid+ को किया पेश, भारत में भी जल्द होगी लॉन्च
बैटरी और मोटर
MG Windsor EV में कंपनी की ओर से 38 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे 0-100 फीसदी चार्ज करने में 13.8 घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जर के जरिए इसे 55 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। विंडसर ईवी में परमानेंट सिंकोरियस मोटर दी गई है जिससे 136 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 331 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
कितनी है लंबाई-चौड़ाई
MG Windsor EV की लंबाई 4295 एमएम, चौड़ाई 2126 एमएम, ऊंचाई 1677 एमएम, व्हीलबेस 2700 एमएम है। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 186 एमएम है और इसमें 604 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।