Hyundai ने भारत में लॉन्च की अपनी नई Elantra, देश की पहली हाई-टेक प्रीमियम सेडान
हुंडई ने अपनी नई 2019 Elantra को चार वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है और ये देश की पहली कनेक्टेड हाई-टेक प्रीमियम सेडान है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 03 Oct 2019 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई मोटर इंडिया ने देश की पहली कनेक्टेड और हाई-टेक प्रीमियम सेडान नई 2019 Elantra को लॉन्च कर दिया है। नई 2019 इलैंट्रा में प्रीमियम डिजाइन के साथ हुंडई का ब्लू लिंक फीचर भी शामिल किया है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट्स S, SX, SX AT और SX(O) AT में लॉन्च किया है, जिसमें इसकी शुरुआती कीमत 15.89 लाख रुपये है, जो कि 20.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
नई 2019 इलैंट्रा में मॉडर्न और बोल्ड एक्सटीरियर दिया गया है। इसके अलावा इसमें नई फ्रंट ग्रिल, ज्यादा डायनामिक हेडलैंप्स और टेल लैंप्स, कूपे रूफ लाइन और नए फ्रंट बंपर डिजाइन दिया है। इसके अलावा फ्रंट में नई हेक्सागनल ग्रिल दी गई है और इसका साइड प्रोफाइल काफी मजबूत और फुल वॉल्यूम व्हील आर्क और मजबूत लाइन्स के साथ आता है। रियर डिजाइन भी इसका काफी अलग और प्रीमियम लगता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 16 इंच के स्टाइलिश एलॉय व्हील्स ऑफर कर रही है। कंपनी ने LED क्वाड प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED DRLs दिए हैं। टेललैंप्स भी LED मिलते हैं।
इंटीरियर की बात करें तो यहां भी काफी प्रीमियम दिया गया है और इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले दी है। इसके अलावा प्रीमियम फीचर्स के तौर पर वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, स्पोर्टी फ्रंट डिजाइन, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्रूज कंट्रोल, 10-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट्स और प्रीमियम एल्यूमीनियम स्कफ प्लेट्स दी हैं। इसके अलावा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के तौर पर कंपनी ने नई 2019 इलैंट्रा में ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी शामिल की है जो 34 फीचर्स के साथ आती है और इसमें 10 फीचर्स सिर्फ भारत के लिए विशेष हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नई 2019 हुंडई इलैंट्रा सिर्फ 2.0 लीटर Nu पेट्रोल इंजन में आती है और यह BS6 मानकों के अनुरूप है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इंजन 6,200 rpm पर 152 PS की पावर और 4,000 rpm पर 192 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इम्पेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक दिया है। इसके अलावा कंपनी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ रियर कैमरा, बर्गलर अलार्म, हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर डिफोगर के साथ टाइमर, फ्रंट ऑटो डिफोगर, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स दिए हैं।
ये भी पढ़ें:स्टॉक में मौजूद हैं 50,00,000 ISI हेल्मेट, फिर भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं नकली हेल्मेट
मारुति एस-प्रेसो Vs रेनो क्विड, जानें अपने लिए इस त्योहारी सीजन कौनसी खरीदें कार