Move to Jagran APP

नया Bajaj Chetak Blue 3202 लॉन्च; अर्बन वेरिएंट से 8 हजार सस्ती, Ola S1 और Aether Rizta को देगी टक्कर

नई बजाज चेतक ब्लू 3202 को भारतीय बाजार में नए फीचर्स क साथ लॉन्च किया गया है। नए बजाज चेतक ब्लू 3202 को अर्बन वेरिएंट से करीब 8000 रुपये सस्ता रखा गया है। इसमें इको मोड के साथ ही हिल होल्ड असिस्ट जियो-फेंसिंग कॉल/म्यूजिक कंट्रोल और स्पोर्ट और क्रॉल मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसे किन खास फीचर्स के साथ लाया गया है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 02 Sep 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Chetak Blue 3202 को अर्बन वेरिएंट से 8,000 रुपये सस्ता रखा गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने भारत में चेतक ब्लू 3202 को लॉन्च कर दिया है। यह जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। इस बार लॉन्च किया गया चेतक 3201  को स्पेशल-वर्जन वाला वेरिएंट है, जिसकी रेंज को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इससे सिंगल चार्ज में 136 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इसे किन बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है।

Bajaj Chetak Blue 3202: कीमत

नई बजाज चेतक ब्लू 3202 को 1.15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो चेतक ब्लू 3202 अर्बन वेरिएंट से करीब 8,000 रुपये सस्ता है। वहीं, इसके टॉप-एंड प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग के लिए 2,000 रुपये की टोकन राशि भी शुरू कर दी गई है। इस स्कूटर को ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मेटैलिक और मैट कोर्स ग्रे कलर ऑप्शन में भी लाया गया है।

यह भी पढ़ें- Jawa 42 तीन सितंबर को लॉन्‍च होगी, नए इंजन के साथ मिल सकते हैं कई अपडेट्स

Bajaj Chetak Blue 3202: फीचर्स

नई बजाज चेतक ब्लू 3202 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट, घोड़े की नाल के आकार का एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इल्यूमिनेटेड स्विचगियर, एक स्मार्ट कुंजी, एक रिवर्स फंक्शन, कनेक्टिविटी सुविधाएँ, ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। स्कूटर में इको मोड भी दिया गया है, लेकिन इसके टेकपैक पैकेज में हिल होल्ड असिस्ट, जियो-फेंसिंग, कॉल/म्यूजिक कंट्रोल और स्पोर्ट और क्रॉल मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Bajaj Chetak Blue 3202: मुकाबला

नई बजाज चेतक ब्लू 3202 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस सेगमेंट में आने वाली ओला एस1 प्रो, एथर रिज्टा और टीवीएस आईक्यूब से इसका मुकाबला देखने के लिए मिलेगा।

यह भी पढ़ें- August 2024 में TVS ने 3.91 लाख टू-व्हीलर बेची, 13 फीसदी की बढ़ोतरी