Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नई जेनरेशन BMW 5 Series LWB सेडान कार हुई भारत में लॉन्‍च, 72.90 लाख रुपये में खरीद सकते हैं गाड़ी

लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनी BMW की ओर से भारतीय बाजार में नई जेनरेशन वाली 5 Series सेडान कार को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लॉन्‍च की गई नई कार में किस तरह के फीचर्स को दिया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। नई 5 Series में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कंपनी ने इसकी क्‍या कीमत तय की है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 24 Jul 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से भारत में नई जेनरेशन 5 Series को लॉन्‍च कर दिया गया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भारतीय बाजार में नई जेनरेशन 5 Series 530 Li M Sport को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस नई सेडान कार में कंपनी ने किस तरह के फीचर्स को दिया है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

BMW ने लॉन्‍च की नई जेनरेशन 5 Series

BMW ने भारत में नई जेनरेशन 5 Series 530 Li M Sport को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस सेडान कार में कई बदलाव किए गए हैं और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इसके साथ ही अब यह पहले से ज्‍यादा बड़े व्‍हीलबेस के साथ ऑफर की जा रही है। जिससे सफर के दौरान ज्‍यादा आराम मिलेगा।

कितनी है लंबाई

बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से भारतीय बाजार में लॉन्‍च की गई नई जेनरेशन की लंबाई 5165 एमएम है। इसकी चौड़ाई 2156 एमएम, ऊंचाई 1518 एमएम है। नई 5 Series का व्‍हीलबेस 3105 एमएम किया गया है, जो पहले के मुकाबले में 110 एमएम ज्‍यादा है।

यह भी पढ़ें- Mercedes-Benz जल्द लॉन्च करेगी 2 नई कार, लिस्ट में AMG GLC coupe भी शामिल

कैसे हैं फीचर्स

नई जेनरेशन सेडान में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया है। इसमें इलूमिनेटिड किडनी ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही बीएमडब्‍ल्‍यू ने कार में पहले से बेहतर सीट्स, 18 स्‍पीकर के साथ विलकिंस सराउंड साउंड सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 14.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, टच फंक्‍शन और लाइट इफेक्‍ट्स के साथ इंटरेक्‍शन बार, ड्राइविंग के लिए मोड्स, 8.5 ओएस, डिजिटल की के साथ एनएफसी तकनीक, फ्रंट और रियर में यूएसबी पोर्ट्स, रियर विंडो हीटिंग, रेन सेंसर और ऑटोमैटिक ड्राइविं लाइट्स, एंबिएंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, फ्रंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल कम्‍फर्ट सीट्स, वायरलैस चार्जर, इंटीरियर कैमरा, पैनोरमिक ग्‍लॉसरूफ, ड्राइव रिकॉर्डर, 18 और 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कितनी है सुरक्षित

कंपनी की ओर से अपनी कारों को बेहद सुरक्षित बनाया जाता है। बीएमडब्‍ल्‍यू की नई जेनरेशन 5 Series सेडान कार में आठ एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्‍टेंस, डायनैमिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, सीबीसी, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्‍ड, साइड इम्‍पैक्‍ट प्रोटेक्‍शन, इलेक्‍ट्रॉनिक व्‍हीकल इमोबिलाइजर, क्रैश सेंसर, चाइल्‍ड सीट माउंटिंग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्‍ट, लेन डिर्पाचर वार्निंग, लेफ्ट टर्न वार्निंग के साथ ब्रेकिंग फंक्‍शन, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कितना दमदार इंजन

बीएमडब्‍ल्‍यू की नई 5 Series में दो लीटर चार सिलेंडर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 256 बीएचपी की पावर और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और रियर व्‍हील्‍स के साथ आने वाली इस कार में 48V माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक को भी दिया गया है। दो लीटर की क्षमता के इंजन से कार को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड हासिल करने में सिर्फ 6.5 सेकेंड का समय लगता है।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से BMW New Generation 5 Series LWB को दो वेरिएंट और दो कलर स्‍कीम में ऑफर किया जा रहा है। इसकी शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 72.90 लाख रुपये रखी गई है।

किनसे होगा मुकाबला

बीएमडब्‍ल्‍यू की नई जेनरेशन 5 Series का भारतीय बाजार में मर्सिडीज ई-क्‍लॉस लॉन्‍ग व्‍हील बेस के साथ ही ऑडी ए-6, वोल्‍वो एस90, लेक्‍सस ईएस 300एच से होगा।

यह भी पढ़ें- BMW ने लॉन्‍च किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, 130 KM की रेंज के साथ मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स