Move to Jagran APP

आ गया Tata Tiago का नया XT Rhythm वेरिएंट, कीमत महज 6.45 लाख रुपये, जानें इसकी खासियत

Tata Tiago XT Rhythm को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मिड वेरिएंट के रूप में आई यह कार कई लेटेस्ट फीचर्स को कवर करती है। हालांकि इसमें आपको वही पुराना इंजन देखने को मिलता है। साथ ही इसके लिए आपको एक्स्ट्रा 30000 रुपये भी देने होंगे।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 08:17 AM (IST)
Hero Image
Tata Tiago XT Rhythm वेरिएंट हुआ लॉन्च, देखें डिटेल्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Tiago XT Rhythm: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो मॉडल के नए एक्सटी रिदम (XT Rhythm) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड स्पेक वेरिएंट है जिसे XT और टॉप XZ+ वेरिएंट के बीच लाया गया है। रिदम को बाकी मॉडल्स से अलग बनाने के लिए टाटा ने इसे कई एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ पेश किया है। हालांकि इसके लिए आपको एक्स्ट्रा कीमत भी चुकानी होगी।

इन फीचर्स से किया गया है XT Rhythm को लैस

नए वेरिएंट में एक्स्ट्रा फीचर्स के लिए टाटा टियागो एक्सटी रिदम में पहले से मौजूद चार स्पीकरों में चार ट्वीटर जोड़े गए हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट मिलता है। साथ ही इस मिड-स्पेक वेरिएंट में 3.5 इंच के हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट देखने को मिलती है। वहीं, लेटेस्ट फीचर्स के रूप में वीडियो प्लेबैक के साथ वॉयस कमांड और नये फॉग लैंप फीचर कपों जोड़ा गया है।

पहले की तरह ही है इंजन

नए फीचर्स के अलावा टियागो एक्सटी रिदम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलता है। इसके पावरट्रेन को भी पहले की तरह रखा गया है। टाटा टियागो एक्सटी रिदम में आपको 1.2 लीटर BS6 मानकों को पूरा करने वाला रेवोट्रॉन इंजन मिलता है। यह इंजन 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के तौर पर यह इंजन को पांच स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प मिलता है। साथ ही टियागो में आपको CNG विकल्प भी मिलता है।

क्या है Tiago XT Rhythm की कीमत?

Tiago XT Rhythm की कीमत पर नजर डालें तो इसमें एक्स्ट्रा फीचर्स के लिए ज्यादा कीमत भी चुकानी होगी। नए मॉडल को 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है। इस तरह यह अपने पहले वेरिएंट से 30,000 रुपये ज्यादा कीमत पर आई है। वहीं, टाटा टियागो के बेस मॉडल की कीमत 6.18 लाख रुपये हैं।