Nissan Magnite Facelift 2024 Launch LIVE: निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट हुई लॉन्च; कीमत, फीचर्स, स्पेक्स समेत जानिए पूरी जानकारी
Nissan Magnite Facelift 2024 Launch LIVE: निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया गया है। इसका फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैम्प और L-आकार का LED DRL दिया गया है। साथ ही LED टेललैंप और संशोधित बम्पर का डिजाइन भी नया है। इसके आलावा, नए अलॉय व्हील भी है।
LIVE 2024 Nissan Magnite Facelift and Launch News Updates: निसान इंडिया आज भारत में अपनी Magnite facelift को लॉन्च कर दिया है। इस सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बुकिंग इसके लॉन्च होने से पहले शुरू हो चुकी है, लेकिन डिलीवरी कल यानी 5 अक्टूबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं कि नए Nissan Magnite में क्या-क्या नए फीचर्स कौन-कौन से है।
Magnite Facelift 2024 Price LIVE: सभी वेरिएंट की कीमतें
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च करने के साथ ही सभी वेरिएंट कीमतों का खुलासा भी कर दिया गया है।
Magnite Facelift 2024 Price LIVE: कीमत
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है।
Magnite Facelift Features LIVE: इंजन
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 1.0 लीटर टर्बों इंजन दिया गया है, जो 99 hhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इसका मैनुअल गियर बॉक्स वाला वेरिएंट 20 kmpl, CVT वाला 17.4 kmpl का माइलेज देगी।
Nissan Magnite Facelift Launch LIVE: 30 महीने में 5 कार
निसान इंडिया अगले 30 महीने के अंदर अपनी तीन नई कारों को भारत में पेश करेगा। जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकर भी होगी।
Magnite Facelift Launch LIVE: 40 से ज्यादा मिले सेफ्टी फीचर्स
नए निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड फीटर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 6 एयरबैग्स दिए भी दिए गए हैं।
Magnite Facelift Launch LIVE: 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
नए निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही 19+ utility storage, Cooled glove box, 336-540 ltr boot space जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Magnite Facelift Launch LIVE: नई मैग्नाइट हुई लॉन्च
इसका ओवरऑल सिल्हूट पुराने वाली जैसा ही है। इसमें बड़े ब्लैक्ड ग्रिल के साथ नया डिजाइन दिया गयाहै। नए डिजाइन वाले बंपर दिए गए हैं। साथ ही नए डिजाइन वाले 16-इंच के अलॉय व्हील भी है।
Nissan Magnite Facelift Launch LIVE: निसान मैग्नाइट हुई लॉन्च, मिले कई शानदार फीचर्स
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने के लिए मिले है।
Magnite Facelift Launch LIVE: अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार भी लाएगी निसान
आने वाले वर्षों में निसान भारत में इलेक्ट्रिक कार भी लेकर आएगी। इसके साथ ही और भी कई गाड़ियां भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी।
Magnite Facelift Launch LIVE: भारत में निसान के तीन नए मॉडल आएंगे
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भारत में तीन नए मॉडल्स लेकर आने वाली है। इन सभी को 2024 से 2026 के बीच में लॉन्च किया जाएगा।
Nissan Magnite Facelift Launch LIVE: निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का लॉन्चिंग इवेंट शुरू, कुछ देर में होग
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का लॉन्चिंग इवेंट शुरू हो गया है। जल्द ही कंपनी मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है।
Nissan Magnite Facelift Launch LIVE: साल 2020 में हुई थी लॉन्च
निसान इंडिया ने साल 2020 में Nissan Magnite को लॉन्च किया था। इसने निसान इंडिया को भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बनाए रखने में मदद की थी। चार साल से अधिक समय के बाद अब मैग्नाइट को फेसलिफ्ट के रूप में बड़ा अपडेट मिलने वाला है।
Magnite Facelift Features LIVE: मिलेगा सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ
नई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार तकनीक, ओटीए अपडेट, छह एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
Magnite Facelift Features LIVE: कैसा होगा इंटीरियर
इसके केबिन लेआउट में कोई बदलाव देखने के लिए नहीं मिलने वाला है, लेकिन इसके लेदर अपहोल्स्ट्री और केबिन कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसमें नए लेआउट के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने के लिए मिल सकते हैं।
Magnite Facelift 2024 LIVE: ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स
इसके दोनों ही इंजन ऑप्शन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है। इसमें टर्बों इंजन देखने के लिए मिल सकता है।
Magnite Facelift 2024 Price LIVE: इतनी हो सकती है कीमत
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट की कीमत हाल में आने वाली मॉडल से 40 से 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.4 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
Magnite Facelift Features LIVE: 55 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे
नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट आकर्षक डिजाइन और 20 से ज्यादा सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। इसके साथ ही इसमें 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगेष
Magnite Facelift Features LIVE: पांच ट्रिम-लेवल में हो सकती है पेश
निसान मैग्नाइट को CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह CMF-A प्लेटफॉर्म का एक्सटेंडेड वर्जन है। फेसलिफ्ट मैग्नाइट को पांच मुख्य ट्रिम-लेवल - XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) में पेश की जा सकती है।
Nissan Magnite Facelift launch Live : इंजन हो सकता है ज्यादा पावरफुल
हाल में आने वाली मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पहला इंजन 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वाला है, जो 72hp की पावर और 95 nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा इंजन 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट वाला है, जो 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Magnite Facelift 2024 live: नया होगा डिजाइन, नए हेडलैम्प और L-आकार का LED DRL
मैग्नाइट के कुछ बाहरी हाइलाइट्स में एल-आकार के LED DRL, स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स, बड़ी ऑक्टागोनल ग्रिल, मोटे सी-पिलर, पीछे के ऊपर की ओर झुके हुए हिस्से और एसयूवी के चारों ओर फैली हुई ब्लैक बॉडी क्लैडिंग देखने के लिए मिलेगी।
Magnite Facelift Features LIVE: मिलेंगे नए अलॉय व्हील, डुअल टोन वाले होंगे पहिये
नए अलॉय व्हील देखने के लिए मिलेंग। यह छह-स्पोक डुअल टोन वाले पहिये, अपडेट का हिस्सा होंगे।
Nissan Magnite Facelift 2024 Launch LIVE: इंटीरियर में मिलेगा और औरेंज डुअल-टोन थीम
इंटीरियर में ब्लैक और औरेंज डुअल-टोन थीम होगा, जिसमें मामूली ट्रिम बदलाव होंगे, लेकिन केबिन लेआउट पुराने मॉडल के समान होगा।