Move to Jagran APP

सिंगल चार्ज पर तय होगी 200 किमी का सफर, भारत में लॉन्च हुई Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल; वीडियो देखें

भारत में ईवी युग क्रांति आ गई है जहां कई नए स्टार्टअप कंपनियां इस सेगमेंट में अपना लक आजमा रही हैं। इसी क्रम में बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप ओबेन इलेक्ट्रिक अपना पहला इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr’ को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2022 07:54 AM (IST)
Hero Image
भारत में लॉन्च हुई Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, 150 किमी रेंज का दावा
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जहां कई स्टार्टअप कंपनियां देश में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं। देश में पहले से मौजूद ईवी स्टार्टअप्स की लंबी सूची में शामिल होने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओबेन बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप है, जिसने आज देश में अपना पहला ईवी प्रोडक्ट Oben Rorr लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरूआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) महाराष्ट्र है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, फीचर्स और खासियत

ओबेन देश में एक प्रीमियम बैटरी-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली कुछ कंपनियों में से एक बन गई है। Oben Rorr इस समय भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, लेकिन डिलीवरी जुलाई 2022 में शुरू होगी जबकि टेस्ट राइड मई 2022 में शुरू होगी।

फीचर और रेंज

ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है, जो गति, बैटरी चार्ज स्थिति, शेष राइडिंग रेंज, और बहुत कुछ सहित सभी आवश्यक रीडआउट देती है। EV में ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, चोरी से सुरक्षा, नेविगेशन, टेलीफोनी, वाहन डायग्नोस्टिक्स, निकटतम चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने जैसे कनेक्टेड तकनीक जैसी सुविधाओं से लैस है। इनके अलावा परफॉर्मेंस और रेंज प्रदान करने के लिए इल इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए गए है, जिसमें हवॉक, सीटी और इको मोड शामिल है। ये बाइक हवॉक मोड में 100 किमी, सीटी मोड में - 120 किमी और इको मोड में 150 किमी रेंज देगी।

बैटरी पैक

ओबेन रोर में 4.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है, जो 13.4 bhp की पॉवर और 62 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप स्पीड की बात करें तो, इस मोटरसाइकिल में की टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा है और यह ई-बाइक तीन सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की गति पकड़ता है। ओबेन का दावा है कि रोर एक बार चार्ज करने पर 150 किमी का सफर तय करता है।

कंपनी बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास अपनी प्लांट स्थापित कर रही है और मांग के आधार पर प्लांट की क्षमता प्रति वर्ष 3 लाख यूनिट तक बढ़ाई जा सकती है।