Move to Jagran APP

Renault Captur नए फीचर्स के साथ हुई भारत में लॉन्च, 9.50 लाख रुपये से कीमत शुरू

Renault India ने अपनी अपडेटेड Captur को भारत में लॉन्च कर दिया है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 08:25 AM (IST)
Renault Captur नए फीचर्स के साथ हुई भारत में लॉन्च, 9.50 लाख रुपये से कीमत शुरू
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Renault India ने अपनी अपडेटेड Captur को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2019 Renault Captur में कई नए सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं। 2019 Renault Captur की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये है। आने वाले सेफ्टी रेगुलेशन्स को देखते हुए नई कॉम्पैक्ट SUV में कई नई तकनीक और फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। 2019 Renault Captur भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई है। इनमें RXE और Platine शामिल हैं। नई Renault Captur पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

क्या है खास

नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए अब 2019 Renault Captur के सभी वेरिएंट्स में रियर पार्किग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट अलर्ट के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

2019 Renault Captur में EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, अडजस्टेबल सीटबेल्ट्स हाइट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्स

नई Renault Captur में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED हेडलैंप्स, Apple CarPlay (एप्पल कारप्ले) और Android Auto (एंड्रॉइड ऑटो) स्पोर्ट वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

परफॉर्मेंस

  • पेट्रोल इंजन- Renault Captur का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 104 bhp की मैक्सिमम पावर और 142 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
  • डीजल इंजन- Renault Captur का 1.5-लीटर का CRDi डीजल इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 240 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
माइलेज

  • ARAI के मुताबिक Renault Captur का 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 13.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
  • Renault Captur का 1.5-लीटर का CRDi डीजल इंजन 20.37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम