Move to Jagran APP

Royal Enfield Scram 411 भारत में लॉन्च, स्टाइलिश लुक से बढाएगी टशन; जानें कीमत और दमदार फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने आज इंडियन मार्केट में अपनी नई मोटरसाइकिल Royal Enfield Scram 411 को लॉन्च कर दी है ये बाइक दिखने में बेहद ही बोल्ड और स्टाइलिश लग रही है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और खासियतों के बारे में..

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2022 07:54 AM (IST)
Hero Image
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की स्क्रैम 411, स्टाइलिश लुक में आ रही नजर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को आखिरकार आज यानी 15 मार्च को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हिमालयन बेस्ड इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी के अनुसार एक एडीवी क्रॉसओवर है, जो एडवेंचर बाइक्स और स्क्रैम्बलर्स को जोड़ती है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 इंजन और प्लेटफॉर्म के मामले में हिमालयन के साथ काफी समानताएं साझा करता है। आपको बता दें, टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

कलर ऑप्शन

Royal Enfield Scram 411 के पेंट स्कीम की बात करें तो, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें व्हाइट और रेड, ग्रे और रेड, ग्रे और येलो, और ब्लैक और रेड कलर शामिल हैं।

RE Scram 411 फीचर्स

RE Scram 411 लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक, बड़े फ्रंट व्हील की बजाय छोटे पहियों, कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल का प्रयोग किया गया है। जो इसे अधिक हाईवे क्रूज़िंग मशीन बनाने में कारगर होंगे। हिमालयन की तुलना में स्क्रैम 411 को सेकेंडरी फेंडर, लंबा विंडस्क्रीन या रैपराउंड फ्रेम नहीं है, और स्प्लिट सीटों को सिंगल-पीस सीट से बदल दिया गया है। रियर लगेज रैक को भी ग्रैब रेल से बदल दिया गया है।

डायमेंशन

इस दमदाम मोटरसाइकिल की डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हील बेस-1455 MM, ग्राउंड क्लियरेंस 200 MM, लंबाई 2160 MM, चौड़ाई 840 MM, उंचाई 1165 MM, सीट की उंचाई 795 MM, मोटरसाइकिल का वजन 185 किलो, फ्यूल कैप्सिटी लगभग 15 लीटर है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 इंजन

हिमालयन स्क्रैम 411 के पॉवर कि बात करें तो, इसमें हिमालयन जैसी 411सीसी ,सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, एयर कुल्ड एसओएचसी, फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है जो 24.3 बीएचपी की पॉवर और 32 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। हिमालयन की तुलना में स्क्रैम थोड़ा अलग अंदाज में दिखाई दे रही है। इस मोटरसाइकिल में 5 गियर दिया गया है।