Skoda Kushaq Matte Edition हुई लॉन्च, इस स्पेशल एडिशन की बनेंगी केवल 500 गाड़ियां
नए संस्करण की कीमत स्टैंडर्ड कुशाक स्टाइल वेरिएंट से 40000 रुपये अधिक होगी। कुशाक मैट संस्करण की कीमतें 1.0 टीएसआई मैनुअल के लिए 16.19 लाख रुपये 1.0 टीएसआई ऑटोमैटिक के लिए 17.79 लाख रुपये 1.5 टीएसआई मैनुअल के लिए 18.19 लाख रुपये और टॉप-स्पेक 1.5 टीएसआई ऑटोमैटिक के लिए 19.39 लाख रुपये से शुरू होती हैं। आइये जानते हैं इस स्पेशल एडिशन में क्या कुछ है खास? (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 03 Jul 2023 02:16 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्कोडा इंडिया ने कुशाक Matte संस्करण पेश किया है, जिसे कुशाक लाइन-अप में स्टाइल और मोंटे कार्लो वेरिएंट के बीच रखा जाएगा। ग्राहक स्कोडा कुशाक Matte संस्करण को एंट्री-लेवल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन या अधिक शक्तिशाली 1.5-लीटर टीएसआई यूनिट के विकल्प के साथ बुक कर सकते हैं। चेक ब्रांड ने कहा है कि वह इस नए संस्करण की केवल 500 इकाइयां बनाएगा।
भारतीय बाजार में इन गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर
Matte edition की शुरुआत के साथ स्कोडा कुशाक लाइन-अप को फ्रेश रखना चाहती है, क्योंकि फिलहाल कुशाक और स्लाविया के लिए कोई बड़े अपडेट की योजना नहीं है। कुशाक मोंटे कार्लो को उचित सफलता मिलने और अपनी अलग पहचान बनाने के साथ, स्कोडा को उम्मीद है कि यह नया संस्करण मोंटे कार्लो के नक्शेकदम पर चलेगा।