Move to Jagran APP

भारत के मुश्किल रास्तों के लिए नई Suzuki DR-Z50 हुई लॉन्च, जानें कीमत

2019 Suzuki DR-Z50 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 12 Mar 2019 09:12 AM (IST)
भारत के मुश्किल रास्तों के लिए नई Suzuki DR-Z50 हुई लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Suzuki DR-Z50 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। यह Suzuki की भारत में तीसरी ऑफ-रोड रेंज मोटरसाइकिल है। Suzuki ने अपनी DR-Z50 की एक्स-शोरूम कीमत 2.55 लाख रुपये है। जापान की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता ने कहा, “स्पोर्ट मोटरसाइकिल के लिए 2019 Suzuki DR-Z50 एक आदर्श बाइक है”

परफॉर्मेंस

2019 Suzuki DR-Z50 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 49सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड मोटर दिया गया है। इसका इंजन ऑटोमैटिक कल्च के साथ 3-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, इसकी मैक्सिमम पावर और टॉर्क क्या होगी इसकी अभी Suzuki ने जानकारी नहीं दी है।

सस्पेंशन

2019 Suzuki DR-Z50 के फ्रंट में अपसाइड-डाउन फॉर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

ब्रेक

2019 Suzuki DR-Z50 के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

डायनेंशन और वजन

2019 Suzuki DR-Z50 की सीट की लंबाई 560 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 54 किलोग्राम है।

फ्यूल टैंक

2019 Suzuki DR-Z50 में 3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

वेरिएंट

2019 Suzuki DR-Z50 डर्ट बाइक केवल Suzuki की चैम्पियनशिप येलो कलर स्कीम में उपलब्ध है।

मुकाबला

2019 Suzuki DR-Z50 का Kawasaki की मिनी डर्ट बाइक से मुकाबला है। हालांकि, Kawasaki KLX 110 का इंजन थोड़ा बड़ा है। Kawasaki KLX 110 की एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।

Triumph Tiger 800 XCA भारत में हुई लॉन्च

Triumph Motorcycles India ने भारतीय बाजार में अपनी Tiger 800 XCA को लॉन्च कर दिया है। इसके इंजन और चेसी में 200 से भी ज्यादा अपग्रेड्स किए गए हैं। Triumph Tiger 800 XCA की भारतीय बाजार में 15,16,700 रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। बाइक में 6 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नई LED लाइटिंग दी गई है, जिससे पहले के मुकाबले यह बाइक ज्यादा स्टाइलिश लग रही है। इसके साथ ही इसकी विजिबिलिटी पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर है। LED सिग्नेचर लाइटिंग की मदद से सामने और रियर दोनों तरफ साफ व्यू मिलेगा।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम