Suzuki Gixxer, Gixxer SF BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमत 1.12 लाख रुपये से शुरू
Suzuki Gixxer और Gixxer SF को भारत स्टेज 6 (BS6) उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च कर दिया है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2020 06:32 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Motorcycle इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी Suzuki Gixxer और Gixxer SF को भारत स्टेज 6 (BS6) उत्सर्जन मानकों के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इससे पहले Access 125 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। Suzuki Gixxer के BS6 वेरिएंट की कीमत 1,11,871 रुपये और Gixxer SF वेरिएंट की कीमत 1,21,871 रुपये है। वहीं, Gixxer SF MotoGP एडिशन की कीमत 1,22,900 रुपये रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली है। Suzuki ने 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान अपने BS6 मॉडल्स को पेश किया था।
Suzuki Motorcycle India के मैनेजिंग डायरेक्टर, Koichiro Hirao ने BS6 Gixxer सीरीज के लॉन्च पर कहा, "नए उत्सर्जन मानकों की समय सीमा से पहले हमने अपनी BS6 Gixxer सीरीज लॉन्च कर दिया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की अपने प्रमुख ब्रांड Gixxerके सात मजबूत गति से बढ़ने की योजना है। दोनों BS6 compliant Gixxer SF और Gixxer को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।"
दोनों ही मोटरसाइकिल में समान 155cc का सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया गया है जो एयर-कूल्ड है और यह 8,000 rpm पर 13.4 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही मोटरसाइकिल के पावर और टॉर्क में हल्की गिरावट देखने को मिली है यानी ये 14bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स 5 स्पीड यूनिट के साथ आता है। सिर्फ BS6 इंजन के अलावा ये दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह समान पुराने वेरिएंट जैसी ही है।
ये भी पढ़ें: