नेपाल की सड़कों पर रफ्तार भरेगी ये मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी रेंज और खासियत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने कुछ दिनों पहले अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार टिगोर ईवी को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस ईवी को नेपाल में भी लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब कि मेड इन इंडिया ईवी अब नेपाल की सड़कों पर रफ्तार भरती नजर आएगी।
By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 07:26 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड वैश्विक स्तर पर बढ़ी है। भारत की घरेलू कंपनियां अब अपने देश के अलावा पड़ोसी देशों में भी अपनी कारें लॉन्च कर रही हैं। इस क्रम में टाटा ने अपनी टिगोर ईवी को नेपाल में लॉन्च कर दिया है। अब मेड-इन-इंडिया टाटा टिगोर ईवी नेपाल की सड़कों पर भी रफ्तार भरेगी। टाटा मोटर्स ने गुरुवार को बताया कि उसने नेपाल में टिगोर ईवी पेश की है। ऑटो प्रमुख ने एक बयान में कहा आज से टिगोर ईवी की डिलीवरी देश भर में शुरू होगी, तो आइए टाटा टिगोर की कीमत, रेंज और खासियत जानते हैं।
टाटा टिगोर की कीमत
Tata Tigor EV की शुरुआती कीमत 29.99 लाख (एक्स-शोरूम) नेपाली रुपये (XE मॉडल) और XZ+ मॉडल के लिए 32.99 लाख NPR है। एक्सएम ट्रिम की कीमत 31.49 लाख नेपाली रुपये होगी। वहीं, भारत में टाटा टिगोर की शुरुआती कीमत 11.99 (एक्स-शोरूम) है।शानदार रेंज और दमदार इंजन
नई टिगोर ईवी सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर (मानक परीक्षण स्थितियों के तहत) की विस्तारित एआरएआई प्रमाणित रेंज देत है। Tigor EV 55 kW का पीक पावर आउटपुट और 170 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये ईवी 26-kWh लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक और IP67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर द्वारा संचालित है। इसको 25 kW डीसी चार्जर से 65 मिनट में 0 से 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।
8 साल की वारंटी
Tata Motors नई Tigor EV को तीन वेरिएंट्स XE, XM, XZ+ (XZ+ डुअल टोन विकल्प उपलब्ध) में पेश कर रही है, जो EV मालिकों के लिए 8 साल और 160,000 KM बैटरी और मोटर वारंटी के साथ आती है।सेडान खरीदारों के लिए अच्छा विकल्प टाटा मोटर्स के प्रमुख पीवीआईबी मयंक बाल्दी ने कहा कि टिगोर ईवी जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा कि टिगोर ईवी उन सभी इच्छुक सेडान खरीदारों के लिए एक आदर्श विकल्प है, जो एक ऐसे वाहन की तलाश कर रहे हैं, जो तकनीकी रूप से एडवांस, आरामदायक और सेफ्टी मानकों पर उच्च है। साथ ही पर्यावरण के अनुकूल है।
Tata Motors नई Tigor EV को तीन वेरिएंट्स XE, XM, XZ+ (XZ+ डुअल टोन विकल्प उपलब्ध) में पेश कर रही है, जो EV मालिकों के लिए 8 साल और 160,000 KM बैटरी और मोटर वारंटी के साथ आती है।सेडान खरीदारों के लिए अच्छा विकल्प टाटा मोटर्स के प्रमुख पीवीआईबी मयंक बाल्दी ने कहा कि टिगोर ईवी जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा कि टिगोर ईवी उन सभी इच्छुक सेडान खरीदारों के लिए एक आदर्श विकल्प है, जो एक ऐसे वाहन की तलाश कर रहे हैं, जो तकनीकी रूप से एडवांस, आरामदायक और सेफ्टी मानकों पर उच्च है। साथ ही पर्यावरण के अनुकूल है।