Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata Nexon CNG भारत में 8.99 लाख में हुई लॉन्च, पहली बार मिला पैनोरमिक सनरूफ और टर्बो इंजन

फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स ने Tata Nexon CNG को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। टाटा नेक्सन सीएनजी को 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्ट किया गया है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने Tata Nexon पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 24 Sep 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
Tata Nexon CNG आठ वेरिएंट में लॉन्च हुई।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने Tata Nexon CNG को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे। सीएनजी से चलने वाली Nexon को आठ वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। टाटा नेक्सन सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है। आइए जानते हैं कि Tata Nexon CNG किन नए फीचर्स और पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया गया है।

Tata Nexon CNG: फीचर्स

टाटा नेक्सन सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसमें पहली बार पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, आठ स्पीकर से लैस किया गया है। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ सीक्वेंशियल एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- 24 सितंबर 1948 को हुई थी Honda की शुरुआत, पिस्‍टन बनाने से लेकर गाड़ी और बाइक बनाने तक, ऐसे खड़ी हुई कंपनी

Tata Nexon CNG: वेरिएंट

टाटा नेक्सन सीएनजी को आठ वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिनके नाम स्मार्ट (ओ), स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ एस है। अब यह पेट्रोल, डीजल, ईवी और सीएनजी पावरट्रेन में उपलब्ध है।

Tata Nexon CNG: कीमत

  1. Smart (O) की एक्स-शोरूम कीमत - 8.99 लाख रुपये।
  2. Smart+ की एक्स-शोरूम कीमत - 9.69 लाख रुपये।
  3. Smart+ S की एक्स-शोरूम कीमत - 9.99 लाख रुपये।
  4. Pure की एक्स-शोरूम कीमत - 10.69 लाख रुपये।
  5. Pure S की एक्स-शोरूम कीमत - 10.99 लाख रुपये।
  6. Creative की एक्स-शोरूम कीमत - 11.69 लाख रुपये।
  7. Creative+ की एक्स-शोरूम कीमत - 12.19 लाख रुपये।
  8. Fearless+ S की एक्स-शोरूम कीमत - 14.59 लाख रुपये।

Tata Nexon CNG: पावरट्रेन

टाटा नेक्सन सीएनजी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 99 bhp की पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसे छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने अपने इनोवेटिव ट्विन सीएनजी सिलेंडर टैंक को जारी रखा है। जिससे नेक्सन सीएनजी लैस है और इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़ें- Maruti की लग्‍जरी एमपीवी Invicto पर मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका, दशहरे तक मिल रहा ऑफर