Tata Nexon EV Prime: इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी और मल्टी-मोड रीजेन जैसे फीचर्स से साथ लॉन्च हुई नई नेक्सॉन प्राइम
Nexon EV Prime भारत में दस्तक दे चुकी है। इसे मौजूदा नेक्सॉन EV मॉडल की तुलना में कई फीचर्स अपडेट मिले हैं। खास बात है कि इन फीचर्स का लाभ टाटा नेक्सॉन के मौजूदा ग्राहक मुफ़्त में उठा सकते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 09:00 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी Tata ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में एक ज्यादा फीचर्स वाली नेक्सॉन कार को लॉन्च किया है, जिसे Nexon EV Prime नाम दिया गया है। बता दें कि इस EV को पांच वेरिएंट्स में लाया गया है और इसमें आपको कई रेंज टॉपिंग फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इन फीचर्स ने प्राइम को बनाया है खास
- मौजूदा नेक्सॉन EV की तुलना में नए प्राइम मॉडल को कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मल्टी-मोड रीजेन, रीजेन पर ऑटोमैटिक ब्रेक लैंप एक्टिवेशन, क्रूज़ कंट्रोल, इनडायरेक्ट जैसे हाई-एंड फीचर को रखा गया है।
- वहीं, स्मार्ट फीचर्स के साथ नेक्सॉन ईवी प्राइम को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (iTPMS), स्मार्टवॉच इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी फीचर और 110 सेकेंड का चार्जिंग टाइमआउट के साथ जोड़ा गया है।
नेक्सॉन प्राइम की पावरट्रेन
- नेक्सॉन प्राइम एक पावरफुल और हाई परफ़ॉर्मेंस वाले इंजन के साथ आती है, जिसमें 129PS की एसी मोटर दिया गया है, जो हाई परफ़ॉर्मेंस वाली 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित है।
- गौरतलब है कि यह कार कारलाइन बेस्ट-इन-इंडस्ट्री डस्ट और वाटरप्रूफ बैटरी पैक के साथ आती है, जो IP67 मानकों को पूरा करती है।
- रेंज के मामले में नेक्सॉन EV प्राइम 312 किलोमीटर की एआरएआई प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। साथ ही इसके बैटरी और मोटर पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी भी मिलती है।
क्या है नेक्सॉन प्राइम की कीमत?
- Nexon EV Prime बेस मॉडल XM- 14.99 लाख रूपये
- नेक्सॉन EV प्राइम XZ+- 16.30 लाख रूपये
- नेक्सॉन Dark XZ+- 16.49 लाख रूपये
- नेक्सॉन XZ+ Lux- 17.30 लाख रूपये
- नेक्सॉन Dark XZ+ Lux- 17.50 लाख रूपये