Tata Punch Camo Edition: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई टाटा की पंच कैमो एडिशन, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां
टाटा मोटर्स अपने एसयूवी के स्पेशल वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। पिछले महीने ही कंपनी ने नेक्सॉन हैरियर और सफारी के जेट वेरिएंट को लॉन्च किया था। कंपनी ने अब अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच के कैमो वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 03:06 PM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। कंपनी ने अपनी सबसे छोटी एसयूवी पंच के कैमो वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। टाटा पंच के कैमो एडिशन को इसके काजीरंगा एडिशन और स्टैंडर्ड मॉडल के साथ ही बेचा जाएगा। इस एसयूवी को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। टाटा का कैमो एडिशन पंच के साथ भारत में वापसी किया है। इसके मूल रूप से 2020 में टाटा हैरियर के साथ अपनी शुरुआत की थी। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिले है।
इंजन
टाटा कैमो वेरिएंट 6.85 लाख रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। ये कार MT और AMT दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसमें 6 स्पीकर, 16-इंच चारकोल डायमंड-कट अलॉय व्हील और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7 ”हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही LED DRLs और टेल लैंप, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल और फ्रंट फॉग लैंप भी इसमें शामिल है। इसका कलर ग्रीन कलर का है।
टाटा पंच कैमो एडिशन 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल मोटर के साथ ही आई है। यह 6,000 आरपीएम पर 86 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, रूफ रेल, 90-डिग्री डोर ओपनिंग, पुडल लैंप और एलईडी टेल लैंप भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
इन धांसू गाड़ियों पर मिल रहा है 50,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ! देर की तो हाथ से निकल जाएगा मौका
चूक न जाएं मौका; दो मिनट में बुक करें ये शानदार SUV कारें और दिवाली तक पाएं डिलीवरी
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हरमन द्वारा फ्लोटिंग 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले , टेम्परेचर कंट्रोल , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स और लेदर स्टीयरिंग और गियर नॉब है।