Tata Tiago NRG का AMT वर्जन लॉन्च, कीमत Rs 6.15 लाख
Tata Motors ने चुपचाप अपनी Tiago NRG क्रोस-हैचबैक को छोटे अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Wed, 29 May 2019 10:44 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने चुपचाप अपनी Tiago NRG क्रोस-हैचबैक को छोटे अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सबसे पहले सितंबर 2018 में लॉन्च किया था और उस समय NRG 85bhp वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 70bhp वाले 1.05 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध थी और दोनों ही इंजन स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। अतिरिक्त अपडेट्स में एक नया पेट्रोल-AMT वेरिएंट दिया गया है और इसकी कीमत 6.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है, जो कि मैनुअल वेरिएंट से करीब 45,000 रुपये ज्यादा है।
Tiago NRG एक टॉप-ऑफ-द लाइन XZA मॉडल है जिसमें अतिरिक्त बॉडी क्लैडिंग, फॉक्स स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स और ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस 180mm दिया गया है, जबकि रेगुलर कार में 170mm दिया गया है। किट की बात करें तो इसमें रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स, 14-इंच स्टील रिम्स के साथ व्हील कवर्स, कॉन्ट्रास्ट स्टिच फैब्रिक अपहोलस्ट्री, मैनुअल एयर-कॉन, पावर असिस्टेड और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉकिंग, चार पावर विंडो और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसने पुराने 5.0 इंच यूनिट को रिप्लेस किया है, और इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और ऑटो-फोल्ड विंग मिरर्स शामिल किया गया है।
Tata Tiago NRG का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Celerio X और Mahindra KUV100 NXT से है।
यह भी पढ़ें: