Move to Jagran APP

टाटा टिगोर फेसलिफ्ट भारत में 9 वेरिएंट्स में हुई लॉन्च, जानें कीमत

टाटा टिगोर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 11 Oct 2018 09:14 AM (IST)
Hero Image
टाटा टिगोर फेसलिफ्ट भारत में 9 वेरिएंट्स में हुई लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टाटा टिगोर फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.20 लाख रुपये रखी है, जो कि 7.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी ने इसमें कई कॉस्मैटिक बदलाव के साथ अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए हैं। इसके अलावा टिगोर को नए ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में ऋतिक रोशन का साथ मिला है, जो कि टाटा की छोटी सेडान को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे। टाटा टिगोर में कई स्पेशल मॉडल्स भी अपडेट किए गए हैं, जो कि टाटा नेक्सन Kraz एडिशन और टाटा टियागो NRG क्रोसओवर में दिए गए हैं।

टाटा टिगोर फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट्स की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)

टाटा टिगोर XE (पेट्रोल) - 5.20 लाख रुपये
टाटा टिगोर XM (पेट्रोल) - 5.55 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ (पेट्रोल) - 5.95 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ+ (पेट्रोल) - 6.49 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZA (पेट्रोल) - 6.65 लाख रुपये
टाटा टिगोर XE (डीजल) - 6.09 लाख रुपये
टाटा टिगोर XM (डीजल) - 6.41 लाख रुपयेो
टाटा टिगोर XZ (डीजल) - 6.84 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ+ (डीजल) - 7.38 लाख रुपये

कार का कुल डिजाइन समान रखा गया है लेकिन इसके एक्सटीरियर में मौजूदा वर्जन के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं। 2018 टाटा टिगोर फेसलिफ्ट के फ्रंट ग्रिल में नया डायमंड-शेप्ड क्रोम और नए डबल बैरेल हैडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर लेंस और क्रोम फिनिश दी गई हैं। इसके अलावा आपको फ्रंट फॉग लैंप्स पर क्रोम-एक्सेंट, पियानो ब्लैक शार्क फिन एन्टेना और 36-LED हाई-माउंटेड स्टॉप लाइट दी गई हैं। एक्सटीरियर में बदलाव के तौर पर रिवाइज्ड क्रिस्टल इंस्पायर्ड टेललाइट्स, डोर हैंडल्स के साथ क्रोम एक्सेंट्स और नए 15-इंच का डुअल-टोन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात करें तो टाटा टिगोर फेसलिफ्ट डुअल ब्लैक के साथ ग्रे कलर स्कीम में आई है। इसके अलावा कार के एयर वेंट्स और इन्फोटेनमेंट सिस्टम पर नए क्रोम एक्सेंट्स दिए गए हैं। वहीं, सीटों पर लेदर मैटेरियल की अपहोलस्ट्री नहीं दी गई है। कार में सॉफ्ट टच निटेड रूफ लाइनर और डोर ट्रिम पर फैब्रिक दिया गया है।

सबसे बड़ा बदलाव नई टिगोर में हर्मन का 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि इस सेगमेंट का पहला फीचर है। यह सिस्टम वीडियो प्लेबैक, रिवर्स कैमरा असिस्ट और एंड्रायड ऑटो से लैस है। इसके अलावा यह सिस्टम कार वॉयस कमांड बेस्ड नेविगेशन, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, मिररलिंक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, फास्ट चार्जिंग पोर्ट आदि से लैस है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टिगोर फेसलिफ्ट में समान 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 rpm पर 84bhp की पावर और 3500 rpm पर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है जो 4000 rpm पर 69bhp की पावर और 1800-3000 rpm पर 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, पेट्रोल वर्जन में AMT का विकल्प भी दिया गया है।