Move to Jagran APP

Toyota Fortuner का नया वेरिएंट Leader लॉन्च, आधुनिक सेफ्टी फीचर्स से है लैस

इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम हिल स्टार्ट असिस्ट डिसेंट स्पीड कंट्रोल 7-एयरबैग रिवर्स कैमरा इम्मोबिलाइजर और बर्गलर अलार्म सिस्टम सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। अगर ये मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तो ये प्रीमियम श्रेणी में शामिल होगी।

By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 12:15 PM (IST)
Hero Image
Toyota Fortuner Leader प्रीमियम कार हुई लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज टोयोटा ने Fortuner का नया वेरिएंट Fortuner Leader को 29.85 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर थाइलैंड में लॉन्च किया है। जैसा कि आपको पहले बताया था कि Fortuner को अगले साल की शुरूआत तक नया अपडेट मिलने वाला है। उसके बाद Fortuner Leader को भी इंडियन मार्केट में आने की संभावना है, हालांकि, कंपनी ने भारत में इस मॉडल को लॉन्च करने के लिए कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। आइये जानते हैं कितना बेहतरीन है ये नया वेरिएंट।

यह फेसलिफ्ट एसयूवी मौजूदा मॉडल की तुलना में कई अपडेट और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आती है। इसे अब एक अपग्रेडेड एक्सटीरियर डिज़ाइन, केबिन के अंदर कई सुविधाजनक फ़ीचर्स के साथ-साथ नए सेफ्टी फ़ीचर्स मिले हैं, जो इसे दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में अधिक प्रीमियम बनाते हैं।

न्यू फॉर्च्यूनर लीडर कुल छह कलर ऑप्शन- ब्लू डार्क मीका, इमोशनल रेड, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, डार्क ग्रे मैटेलिक, ब्लैक एटिट्यूड माइका और सिल्वर मैटेलिक में उपलब्ध है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें फॉर्च्यूनर लीडर एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिसेंट स्पीड कंट्रोल, 7-एयरबैग, रिवर्स कैमरा, इम्मोबिलाइजर और बर्गलर अलार्म सिस्टम शामिल हैं।

फॉर्च्यूनर लीडर में 4.2 इंच का टीएफटी एमआईडी, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। केबिन के अंदर व्यू मिरर, 12V चार्जिंग सॉकेट, एक 220V AC चार्जिंग सॉकेट और 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट दिया गया है।

फॉर्च्यूनर लीडर में 2.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है, जो 3,400 आरपीएम पर 150 पीएस की मैक्सिमम पॉवर और 1,600-2,000 आरपीएम पर 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।