Kia Carens और Maruti Ertiga को चुनौती देने Toyota ने लॉन्च किया Rumion का नया वेरिएंट
जापानी वाहन निर्माता Toyota की ओर से कई दमदार गाड़ियों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर आने वाली Rumion के नए वेरिएंट को भी कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। टोयोटा ने अपनी इस एमपीवी के नए वेरिएंट में किन खूबियों को किस कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई दमदार गाड़ियों को पेश करने वाली Toyota की ओर से बजट एमपीवी Rumion के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस वेरिएंट में किस तरह की खूबियों को दिया गया है। इसे किस कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Toyota Rumion का नया वेरिएंट लॉन्च
टोयोटा ने भारत में बजट एमपीवी के तौर पर पेश की जाने वाली Rumion का नया वेरिएंट G-AT लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से इसके नए वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। इसके साथ ही कुछ और फीचर्स को भी नए वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है।
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से रूमिऑन के नए वेरिएंट G-AT में ड्यूल टोन इंटीरियर, 17.78 सेमी का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, रिमोट कंट्रोल क्लाइमेट, लॉक/अनलॉक और कनेक्टिड फीचर के तौर पर हजार्ड लाइट्स सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड, ईएसपी, ब्रेक असिस्ट जैसे कई फीचर्स को दिया जा रहा है।यह भी पढ़ें- Force 5 Door Gurkha: फोर्स ने फाइव डोर गुरखा को किया पेश, जानें कितना दमदार है इंजन, फीचर्स
कितना दमदार इंजन और ट्रांसमिशन
टोयोटा ने G-AT वेरिएंट में 1.5 लीटर का के सीरीज इंजन दिया है। जिससे 75.8 किलोवाट की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस वेरिएंट में कंपनी ने छह स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया है। जिसके साथ नियो ड्राइव तकनीक को दिया गया है। जिससे एमपीवी की परफॉर्मेंस को बेहतर किया गया है।कितनी है कीमत
टोयोटा Rumion के G-AT वेरिएंट को कंपनी की ओर से 13 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। साथ ही 11 हजार रुपये में इस वेरिएंट को बुक करवाया जा सकता है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह इस वेरिएंट की डिलीवरी को पांच मई 2024 से शुरू कर देगी।