Toyota Urban Cruiser Taisor केवल 7.73 लाख रुपये में हुई लॉन्च, इतनी खास है कंपनी की सबसे अफोर्डेबल एसयूवी
Toyota Urban Cruiser Taisor कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है और ये Maruti Suzuki Fronx पर आधारित एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। एसयूवी को अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स भी दिए गए हैं जो बूट पर लाइट बार के माध्यम से कनेक्ट होते हैं। इसके अलावा मॉडल में नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी हैं। Taisor में रेक्ड रियर विंडस्क्रीन बरकरार है जो मॉडल को स्टाइलिश लुक देती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर(TKM) ने Urban Cruiser Taisor के रूप में देश में अपनी सबसे अफोर्डेबल एसयूवी पेश की है। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की कीमत 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और ये Maruti Suzuki Fronx पर आधारित एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। आइए, इस बैज-इंजीनियर्ड पेशकश के बारे में जान लेते हैं।
डिजाइन और डायमेंशन
नई अर्बन क्रूजर टैसर का रेशियो फ्रोंक्स के समान ही है। हालांकि इसे नया लुक देने के लिए फ्रंट को अपडेट किया गया है। कूप-स्टाइल सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को हनीकॉम्ब मेश ग्रिल और सेंटर में टोयोटा लोगो के साथ नए ट्विन एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- One Vehicle One FASTag लागू होने के बाद बदल गए हैं ये नियम, यहां जानिए टोल से जुड़े सभी सवालों के जवाब
एसयूवी को अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स भी दिए गए हैं, जो बूट पर लाइट बार के माध्यम से कनेक्ट होते हैं। इसके अलावा मॉडल में नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी हैं। Taisor में रेक्ड रियर विंडस्क्रीन बरकरार है, जो मॉडल को स्टाइलिश लुक देती है।
इंटीरियर
इसका केबिन काफी हद तक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के समान है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर में एमआईडी यूनिट के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। केबिन में नया डुअल-टोन ट्रीटमेंट दिया गया है।फीचर्स
टोयोटा टैसर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर एसी वेंट के साथ आती है।
इंजन और परफॉरमेंस
नई टोयोटा टैसर को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। 1.2 मोटर 89 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड यूनिट 99 बीएचपी और 148 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है।ट्रांसमिशन विकल्पों में दोनों पावर मिलों के साथ 5-स्पीड मैनुअल शामिल है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर को 5-स्पीड एएमटी और टर्बो पेट्रोल को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है। इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- एक लीटर पेट्रोल में 23.24 KMPL का जबरदस्त माइलेज! फिर शुरू हुई Innova HyCross के Hybrid Variant की बुकिंग