Trek Bicycle ने पेश की नई हाइब्रिड बाइक, फिटनेस पर ध्यान देने में करेगी मदद
rek Bicycle ने भारत में अपनी टॉप-ऑप-द-रेंज हाइब्रिड बाइक्स लॉन्च कर दी हैं जो FX सीरीज की हैं
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 05 Apr 2019 08:32 AM (IST)
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Trek Bicycle ने भारत में अपनी टॉप-ऑप-द-रेंज हाइब्रिड बाइक्स लॉन्च कर दी हैं, जो FX सीरीज की हैं। कंपनी ने FX 1, 2, 3 और FX 2 Disc और FX 3 Disc लॉन्च की है। नई पेश की गई रेंज उन राइडर्स को टार्गेट करेगी जो बहुमुखी सवारी की तलाश में है, जो फिटनेस, कम्यूटिंग और खाली समय में राइडिंग का अनुभव लेना चाहते हैं। 2019 FX सीरीज की कीमत 32,199 रुपये से शुरू होती है और ये परफॉर्मेंस, कमफर्ट और यूटिलिटी पर तय की है। हाइब्रिड रेंज में ट्रेक के पेटेंटेड और लाइटवेट अल्फा गोल्ड एल्यूमीनियम फ्रेम, कार्बन फोर्क, इस्जोन जेल हैंडलबार और ग्रिप्स, ट्यूबलेस रेडी रिम्स और पंचर-प्रतिरोधी टायर दिए गए हैं।
ये सीरीज यूनीक DuoTrap S से लैस है जो लॉग रूट प्रदान करने के लिए Bluetooth/ANT + सेंसर को एकीकृत करती है और बिना बाहरी सेंसर्स के आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर फिटनेस प्रोग्रेस को ट्रैक करती है। नई IsoZone हैंडलबार सड़क पर चलते समय मिलने वाली वाइब्रेशन को अवशोषित करती है और कार्बन फॉर्क टेक्नोलॉजी के साथ एक आरामदायक सवारी के लिए नियंत्रण प्रदान करती है, ताकि राइडर को जल्दी थकावट ना हो सके।
नई हाइब्रिड बाइक को लेकर Trek Bicycle India के कंट्री मैनेजर, Navneet Banka ने कहा, "FX सीरीज एख हाई-क्लास फिटनेस बाइक है और यह रोड टेक्नोलॉजी और हमारे हाइब्रिड बाइक पोर्टफोलियो का एक क्लासी कम्पोनेंट पैकेज है। प्रत्येक ट्रेक बाइसाइकिल की तरह यह एक लाइफटाइम वारंटी और खुदरा भागीदारों और कंपनी ट्रेन्ड टेक्निशियंस के एक विस्तृत नेटवर्क द्वारा समर्थित है। हम भारत में साइकिल चालकों के बढ़ते आधार के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Trek के ग्लोबल प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हैं।"यह भी पढ़ें: