Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Triumph Daytona 660 भारत में हुई लॉन्च, Honda CBR और Kawasaki Ninja को देगी टक्कर

Triumph Daytona 660 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 660cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। भारत में इसे एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये में लाया गया है। भारतीय बाजार में नई ट्रायम्फ डेटोना 660 (Triumph Daytona 660 Launch in india) की टक्कर अप्रिलिया आरएस 660 होंडा सीबीआर 650आर कावासाकी निंजा 650 से देखने के लिए मिलेगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 29 Aug 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
भारत में 9.72 लाख रुपये में Triumph Daytona 660 लॉन्च हुई।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 के शुरुआत में Triumph ने UK में नई Daytona 660 को लॉन्च किया था। अब इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ आती है।

Triumph Daytona 660: इंजन

ट्रायम्फ डेटोना 660 में 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 95 PS की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को  स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें आगे की तरफ 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ ट्विन 310 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ सिंगल 220 मिमी डिस्क दी गई है।

Triumph Daytona 660

यह भी पढ़ें- Aston Martin की Vantage स्‍पोर्ट्स कार हुई लॉन्‍च, 3.4 सेकेंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

Triumph Daytona 660: फीचर्स

ट्रायम्फ डेटोना में लंबा क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और ट्विन-एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड: स्पोर्ट, रोड और रेन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। बाइक में एक्सेसरीज के रूप में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन और म्यूजिक कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। वहीं, अन्य एक्सेसरीज में  के रूप में क्लास शिफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, अंडरसीट यूएसबी सॉकेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

Triumph Daytona 660: कीमत और मुकाबला

भारत में ट्रायम्फ डेटोना 660 को एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अप्रिलिया आरएस 660, होंडा सीबीआर 650आर, कावासाकी निंजा 650 और आगामी यामाहा R7 से देखने के लिए मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- Hero Glamour 2024 Vs Honda Shine: 125 सीसी की किस बाइक को लाएं घर, खरीदने से पहले जान लीजिए