Move to Jagran APP

नई Scrambler 1200 भारत में 23 मई को होगी लॉन्च, खासियत सुन कर उड़ जाएंगे होश

Triumph Motorcycles India अपनी ऑफ रोड बाइक 2019 Triumph Scrambler 1200 को भारतीय बाजार में 23 मई 2019 को लॉन्च करने जा रही है।

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 11 May 2019 11:01 AM (IST)
Hero Image
नई Scrambler 1200 भारत में 23 मई को होगी लॉन्च, खासियत सुन कर उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 2019 Triumph Scrambler 1200 की लॉन्च की तारीखें सामने आ गई हैं। Triumph Motorcycles India अपनी ऑफ रोड बाइक Triumph Scrambler 1200 को भारतीय बाजार में 23 मई 2019 को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बिक्री अक्टूबर 2018 से ही शुरू हो चुकी है। ब्रिटिश निर्माता अपनी अपनी नई Scrambler 1200 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। ग्लोबली Triumph Scrambler 1200 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें XC और XE शामिल है, लेकिन कंपनी ने भारत में केवल XC वेरिएंट को ही लॉन्च किया है। Scrambler 1200 को पूरी तरह से एडवेंचर बाइक नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यह राइडर्स के ऑफ-रोड अनुभव को एक नए लेवल पर ले जाती है।

2019 Scrambler 1200 में पावर के लिए Triumph Thruxton R जैसा ही 1200 सीसी का इंजन दिया जाएगा। हालांकि, इस बाइक में ज्यादा पावर और लोवर टॉर्क मिलता है। इसमें लगा 270-डिग्री पैरेलल-ट्विन 7,400 आरपीएम पर 89 bhp की पावर और 3,950 आरपीएम पर 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन कल्च असिस्ट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस होगा।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

भारत में लॉन्च हुई Scrambler 1200 XC में 200 मिलीमीटक का फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है। 2019 Triumph Scrambler 1200 में कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए गए हैं। इनमें राइड-बाई-वायर, क्रूज कंट्रोल, हीटेड ग्रिप, अंडर सीट मोबाइल स्टोरेज के साथ USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस इग्निशन, सिंगल-बटन क्रूज और टॉर्क असिस्ट कल्च शामिल है। नई Scrambler 1200 पांच राइडिंग मोड्स के साथ आएगी। इनमें Road, Rain, Sport, Off-Road और Rider-Configurable मोड शामिल हैं। इसके फीचर्स की बात करें, तो Scrambler 1200 फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आएगा जिसमें GoPro कंट्रोल सिस्टम इंटीग्रेटेड होगा।

Triumph अपनी 2019 Scrambler 1200 को भारतीय बाजार में 11 से 12 लाख की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है।

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम        

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप