Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Triumph Speed T4 और नई Speed400 हुई लॉन्‍च, मिलेगा 400 सीसी इंजन, कीमत 2.17 लाख रुपये से शुरू

दो पहिया वाहन निर्माता Triumph की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक्‍स को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से नई बाइक के तौर पर Speed T4 और Speed 400 के MY 2025 वर्जन को लाया गया है। इनमें किस तरह के फीचर्स इंजन दिए गए हैं। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 17 Sep 2024 02:29 PM (IST)
Hero Image
Triumph की ओर से किन फीचर्स के साथ बाइक्‍स को लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ट्रॉयम्‍फ की ओर से भारतीय बाजार में दो नई बाइक्‍स को लॉन्‍च किया गया है। इन बाइक्‍स में कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुईं बाइक्‍स

ट्रॉयम्‍फ की ओर से भारत में दो नई बाइक्‍स को लॉन्‍च कर दिया गया है। इनमें Triumph Speed T4 और Speed 400 MY25 शामिल हैं। इनमें से नई बाइक Speed T4 है। यह बाइक ऐसे लोगों के लिए सबसे बेहतर होगी जिनको आरामदायक सफर करना पसंद है। वहीं प्रदर्शन पसंद करने वालों के लिए Speed 400 के MY 25 वर्जन को लाया गया है।

यह भी पढ़ें- 2023 के मुकाबले August 2024 में बढ़ी Electric Scooters की मांग, OLA, TVS, Bajaj, Ather Top-5 में शामिल

कितना दमदार इंजन

Triumph Speed T4 में 398 सीसी TR सीरीज का इंजन दिया गया है जिससे 31 पीएस की पावर और 36 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें कम आरपीएम पर बेहतर टॉर्क और तेज आवाज वाला एग्‍जॉस्‍ट का साउंड मिलता है। वहीं MY 25 Triumph Speed 400 में भी 400 सीसी के इंजन से 40 पीएस की पावर और 37.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दोनों में ही छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

दोनों बाइक्‍स में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इनमें मैनुअल थ्रोटल बॉडी कंट्रोल, स्लिपर क्‍लच, 43 एमएम टेलीस्‍कोपिक फोर्क, ड्यूल चैनल एबीएस, यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइट्स, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, मोनोशॉक सस्‍पेंशन जैसे फीचर्स Speed T4 में दिए गए हैं। Speed 400 MY 25 में राइड बाय थ्रॉटल, स्विचेबल ट्रैक्‍शन कंट्रोल, टॉर्क असिस्‍ट क्‍लच, ड्यूल चैनल एबीएस, एलईडी लाइट्स, डिजिटल मल्‍टी इनफॉरमेशन डिस्‍प्‍ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

मिलेगा रंगों का विकल्‍प

Triumph Speed T4 को पर्ल मेटेलिक वाइट, कॉकटेल वाइन रेड और फैंटम ब्लैक रंगों में उपलब्‍ध करवाया गया है। वहीं Speed 400 MY 25 में चार नए रंगों का विकल्‍प दिया गया है जिसमें रेसिंग येलो, पर्ल मेटेलिक वाइ, रेसिंग रेड और फैंटम ब्‍लैक शामिल हैं। 

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से Triumph Speed T4 को 2.17 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। वहीं MY Triumph Speed 400 को 2.40 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 2024 TVS Apache RR310 हुई भारत में लॉन्‍च, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू