TVS Raider 125 SmartXonnect हुई लॉन्च, चलती बाइक पर पेट्रोल पंप का लग जाएगा पता
इस मॉडल को लॉन्च होने के बाद अब इंडियन मार्केट में TVS Raider 125 के तीन मॉडल हो चुके हैं जिसमें ड्रम डिस्क और स्मार्टएक्सोनेक्ट मॉडल शामिल हैं। हालांकि इन तीनों मॉडल का लुक डिजाइन हाइट और टायर क्वालिटी एक सामान हैं।
By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 08:16 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Raider 125 को आज एक बड़ा अपडेट मिला है, जिसके बाद ये मोटरसाइकिल पहले अधिक एडवांस हो गई है। इस बाइक का नाम TVS Raider 125 SmartXonnect है, जिसमें फर्स्ट क्लास के फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे- TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं, जिनका जिक्र हम नीचे खबर में करने जा रहे हैं। इसकी शुरूआती कीमत 99,990 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई है। आइये जानते हैं इसमें क्या नया अपडेट मिला है।
TVS Raider को मिला ये बड़ा अपडेट
TVS Raider 125 SmartXonnect मोटरसाइकिल अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले TFT कंसोल से लैस है। इसमें अब TVS के SmartXonnect फीचर्स को जोड़ा गया है, जो आपको कॉल, एसएमएस, नोटिफिकेशन, वॉयस एसिस्टेंस और अन्य अपडेट तक पहुंच प्रदान करता है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है, जो आपको टीएफटी स्क्रीन पर मैप के माध्यम से नजदीकी पेट्रोल स्टेशन तक पहुंचने में मदद करता है।इस मॉडल को लॉन्च होने के बाद अब इंडियन मार्केट में TVS Raider 125 के तीन मॉडल हो चुके हैं, जिसमें ड्रम, डिस्क और स्मार्टएक्सोनेक्ट मॉडल शामिल हैं। हालांकि, इन तीनों मॉडल का लुक, डिजाईन हाइट और टायर क्वालिटी एक सामान हैं।
TVS Raider 125 SmartXonnect इंजन
TVS Raider SmartXonnect में वही 124.8cc सिंगल-सिलेंडर है, जो 11.2 bhp की पॉवर और 11.2 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।यहां तक कि फाइव-स्पीड गियरबॉक्स, फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक भी पहले मॉडल के सामान हैं।