2024 KTM 250 Duke अपडेट होकर हुई लॉन्च, जानें कीमत, इंजन समेत सारी डिटेल्स
Updated KTM 250 Duke Launched In India नई KTM 250 Duke में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं। आक्रामक टैंक एक्सटेंशन और एलईडी हेडलैंप के साथ बाइक अपने स्पोर्टी लुक को बरकरार रखती है। इसमें 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट ऑफर किया गया है। (जागरण फाइल फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 11 Sep 2023 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM ने भारत में अपनी 250 Duke की थर्ड जेनरेशन लॉन्च कर दी है। इस नेकेड स्ट्रीट बाइक की कीमत 2,39,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। पहले की कंपैरिजन में इस बाइक में कुछ नए अपडेट दिए गए हैं, जिससे ये बाइक पहले से अधिक एडवांस हो गई है। आइये जानते हैं new 390 Duke में क्या है खास।
है।
पूरी तरह से अपडेट हुई केटीएम ड्यूक
थर्ड जेनरेशन की केटीएम 250 ड्यूक को नई 390 ड्यूक की तरह ही कई अपडेट मिलते हैं। बाइक में अब मानक के रूप में राइड-बाय-वायर और क्विक-शिफ्टर मिलता है। नए LC4c सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन में एक रीडिजाइन किया गया सिलेंडर हेड और एक बड़ा एयरबॉक्स है। बाइक नए 2-पीस फ्रेम पर बेस्ड है। इसमें आपको नया व्हील और ब्रेक मिल जाएगा। ये बाइक वजन के मामले में लाइट वेट रहे इसके लिए कंपनी ने थोड़ा मोडिफिकेशन किया है।KTM 250 Duke कलर ऑप्शन
नई KTM 250 Duke दो रंगों- इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक व्हाइट में उपलब्ध है।