Zelio X Men: कम कीमत में लॉन्च हुआ नया Electric Scooter, फुल चार्ज में दौड़ेगा 80 किलोमीटर
Zelio X Men Electric Scooter आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लॉन्च हुआ है. इस स्कूटर का नाम Zelio X Men है. यहां पर हम आपको इस स्कूटर की कीमत और इसके किस वेरिएंच के साथ आपको कितना किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज मिलेगा इसके बारे में बता रहे हैं.
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Zelio Ebikes ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X Men को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे कुल तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. यह व्हाइट, ब्लैक, रेड और सी ग्रीन कलर वेरिएंट में आया है. कंपनी दावा करती है उनका यह स्कूटर काफी लाइटवेट है. आइए जानते हैं कि इस स्कूटर कीमत और फीचर्स के बारे में.
Zelio X Men के फीचर्स
कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, रियर ड्रम ब्रेक, फ्रंट डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील्स दिया है. इसके साथ ही इसे रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, यूएसबी चार्जर, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, सेंट्रल लॉकिंग और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया है.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों Yamaha RX100 की लॉन्च में हो रही देर, जानिए वजह
Zelio X Men फुल चार्ज पर चलेगी इतनी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस वेरिएंट 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी दिया गया है. जिसे चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का चार्जिंग टाइम लगता है. जो चार्ज होने के बाद 55 से 60 किलोमीटर तक सफर तय किया जा सकता है. इसका दूसरा वेरिएंट 72V/32AH लेड-एसिड बैटरी के साथ आता है. इसे चार्ज होने में करीब 7 से 9 घंटे तक का समय लगता है. जो चार्ज होने के बाग 70 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है. इसका टॉप मॉडल 60V/32AH लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ आता है, जिसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे तक का समय लगता है. जिसके एक बार जार्च होने के बाद 80 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है.