200cc Bikes List: स्पोर्टी लुक और ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट ये बाइक्स,कीमत 1.47 लाख से शुरू
200cc Bikes List आज हम आपके लिए 200cc में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। भारतीय बाजार में बजाज पल्सर को काफी अधिक पसंद किया जाता है। इसी कारण कंपनी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत रखती है और समय-समय पर अपनी बाइक्स को नए अपडेट देती रहती है। भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar RS200 की कीमत 1.72 लाख रुपये है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 20 Sep 2023 11:30 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स मौजूद है। अगर आप थोड़े स्पोर्टी लुक और ऑफ रोडिंग वाली बाइक्स को पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए 200cc में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, चलिए देखते हैं इस लिस्ट में क्या कुछ खास है और आपके लिए यह बाइक्स कितने फायदे वाली साबित होती है।
Bajaj Pulsar NS200
भारतीय बाजार में बजाज पल्सर को काफी अधिक पसंद किया जाता है। इसी कारण कंपनी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत रखती है और समय-समय पर अपनी बाइक्स को नए अपडेट देती रहती है। भारतीय बाजार में बजाज पल्सर एनएस 200 की कीमत 1.47 लाख रुपए से शुरू होती है। इस बाइक की कीमत 159.5 किलोग्राम है। ये 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
2022 TVS Apache 200
नई अपडेट के बाद भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V पहले से और ज्यादा स्पोर्टी लुक में नजर आती है। इस बाइक में आपको कुल 3 मोड्स मिल जाएंगे। स्पोर्ट्स , अर्बन और रेन। फीचर के तौर पर इसमें प्रीलोड-एडजस्टेबल शोआ फ्रंट सस्पेंशन, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक शोआ रियर मोनो-शॉक और एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर मिलता है।Apache RTR 200 4V197.75cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आती है, इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 8,500rpm पर 20.5PS की मैक्सिमम पॉवर और 7,500rpm पर 16.8Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Apache RTR 200 4V नेकेड स्ट्रीटफाइटर बेस सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,33,840 रुपये हैं, जबकि डुअल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1,38,890 रुपये है, (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)।
Hero Xpulse 200 4V
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.43 लख रुपए से शुरू होती है। ये 200cc एडवेंचर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को कोई दो ट्रिम में पेश किया है। इसमें बोल्ड ग्राफिक्स मिलते हैं जो इसे काफी दमदार बनाते हैं। इसमें मैट नेक्सस ब्लू, टेक्नो ब्लू और ब्लैक स्पोर्ट्स रेड कलर शामिल हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,43,516 रुपये और 1,50,891 रुपये हैं।Bajaj Pulsar RS200
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar RS200 की कीमत 1.72 लाख रुपये है। Bajaj Pulsar RS200 199.5 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। जो 24.5 PS पर 9,750 RPM और 18.7 Nm पर8,000 RPM का टॉर्क जनरेट करती है। इसका इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके फ्रंट में 300 मिमी डिस्क है, जबकि पीछे 230 मिमी डिस्क है। इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस मिलता है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Pulsar RS200 में फीचर्स के तौर पर एलईडी टेल लैंप, फ्यूल गेज, ट्रिम मीटर, ओडोमीटर, सर्विस-ड्यू इंडिकेटर , सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।