अपडेटेड वर्जन में लॉन्च हुई 2023 Kawasaki Ninja 300, इंजन से लेकर कलर ऑप्शन तक हुए ये खास बदलाव
यह भारत में स्पोर्ट्स राइडिंग संस्कृति के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 2023 कावासाकी निंजा 300 लोअर सीसी से 300 सीसी सेगमेंट में अपग्रेड करने वाले ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन अपग्रेड है जिससे राइडिंग एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदलने वाली है। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 03 Jun 2023 01:58 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki Ninja 300 नए वर्जन में लॉन्च हो गई है। अब पहले की कंपैरिजन में ये स्पोर्ट्स बाइक और भी शानदार हो गई है। कावासाकी ने भारत में कावासाकी निंजा 300 मोटरसाइकिल का MY23 संस्करण लॉन्च किया है। अब 2023 Kawasaki Ninja 300 में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Lime Green, Candy Lime Green और Metallic MoondustGrey कलर शामिल है। आइये जानते हैं नए अपडेट और कीमतों के बारे में।
कितनी है कीमत?
MY23 Kawasaki Ninja 300 की शुरुआती कीमत ₹3.43 लाख (एक्स-शोरूम) है।MY23 Kawasaki Ninja 300 इंजन
अपडेटेड कावासाकी निंजा 300 मोटरसाइकिल में अब एक एडवांस पावरट्रेन है, जो बीएस6 फेस 2 को सपोर्ट करती है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 296cc का पैरेलल-ट्विन, 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जो पहले की तरह पॉवर जेनरेट करती है। कावासाकी के अनुसार इसका इंजन 38.5bhp की मैक्सिमम पॉवर और 26.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।