Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

1 सितंबर को लॉन्च होगी 2023 Royal Enfield Bullet 350, इसमें क्या कुछ होगा खास

2023 Royal Enfield Bullet 350 2023 Royal Enfield Bullet 350 को पावर देने के लिए नया जे-सीरीज इंजन होगा। यह 349 सीसी लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन है जो एयर-ऑयल कूल्ड है। यह लगभग 20 bhp की अधिकतम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है । डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं करेगी।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 16 Aug 2023 08:13 AM (IST)
Hero Image
2023 Royal Enfield Bullet 350 will be launched on September 1

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की है कि वो 1 सितंबर को नई जनरेशन की बुलेट 350 को लॉन्च करेगी। इससे ये उम्मीद की जा रही है कि बुलेट 350 हंटर 350 और क्लासिक 350 के बीच इसे रखा जाएगा। हंटर 350 वर्तमान में सबसे किफायती नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड है, क्योंकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये से शुरू होती है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक में क्या कुछ खास हो सकता है। 

2023 Royal Enfield Bullet 350 डिजाइन

2023 Royal Enfield Bullet 350 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं करेगी। डिजाइन इसका काफी दमदार होगा। इसमें नए बॉडी पैनल हो सकते हैं लेकिन वो क्लासिक 350 के समान ही दिख सकते हैं। इसमें सिंगल -सीट और गोल हैलोजन हेडलैंप होगा लेकिन वो हुड के बिना। पहले दिखाए गए टीजर में अभी भी फ्यूल टैंक पर पिन स्ट्रिप्स थी। इसमें टेल लैंप भी इसमें नया होगा और क्लासिक 350 के सामान्य है।

2023 Royal Enfield Bullet 350 चेसिस

नई जनरेशन की बुलेट 350 की चेसिस को क्लासिक 350 के साथ साझा किया जाएगा। मोटरसाइकिलों के बीच सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर भी साझा किया जाएगा। सस्पेंशन का काम आगे की तरफ 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर द्वारा किया जाएगा, जिसमें 6 चरणों में एडज स्टेबिलिटी होगी।

2023 Royal Enfield Bullet 350 इंजन

2023 Royal Enfield Bullet 350 को पावर देने के लिए नया जे-सीरीज इंजन होगा। यह 349 सीसी, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन है जो एयर-ऑयल कूल्ड है। यह लगभग 20 bhp की अधिकतम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है । इंजन क्लासिक 350, हंटर 350 और मिटिओर 350 के बीच साझा किया गया है लेकिन ट्यूनिंग के कारण यह तीनों मोटरसाइकिलों में थोड़ा अलग लगती है।