Move to Jagran APP

2023 Street Triple 765 range: भारतीय बाजार में 16 जून को होगी लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

ट्रायम्फ ने कॉर्नरिंग एबीएस और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल को भी ऑप्टिमाइज किया है। Triumph India 16 जून को 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज लॉन्च करेगी। कीमत 10 लाख और 11.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। दोनों कीमत एक्स-शोरूम है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 14 Jun 2023 05:04 PM (IST)
Hero Image
2023 Street Triple 765 range: भारतीय बाजार में 16 जून को होगी लॉन्च
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Triumph India ने ये घोषणा की है कि वो 16 जून को 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 रेंज लॉन्च करेगी। वाहन निर्माता कंपनी स्ट्रीट ट्रिपल आर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस लॉन्च करेगी। जिसकी कीमत 10 लाख और 11.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। दोनों कीमत एक्स-शोरूम है। ट्राइंफ मोटो 2 वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं करेगी। अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो नई मोटरसाइकिल के लिए कंपनी ने बुकिंग शुरु कर दी है।

2023 Street Triple 765 range

स्ट्रीट ट्रिपल रेंज को बड़े पैमाने पर अपडेट किया गया है। यह डिजाइन, एर्गोनॉमिक्स और यहां तक कि इंजन भी इसका नया है। इसमें एक नया टैंक और मस्कुलर दिखने वाला 15-लीटर का फ्यूल टैंक है।Triumph ने बग-आई शेप्ड LED हेडलैंप को बरकरार रखा है लेकिन डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। राइडिंग एर्गोनॉमिक्स  के तौर पर 2023 स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस, दोनों में अब 12 मिमी चौड़े हैंडलबार मिलते हैं। R की तुलना में RS का रेक अधिक ऊची   है।

2023 Street Triple 765 range इंजन

इसमें एग्जॉस्ट भी नई है और साउंड भी काफी दमदार है। हालांकि अब यह सिंगल- पीस यूनिट है जिसका मतलब है कि मालिक स्लिप -ऑन फिट नहीं कर पाएंगे। इसके बजाय , उन्हें अधिक महंगा फुल -सिस्टम एग्जॉस्ट खरीदना होगा। Triumph ने इंजन को भी काफी अपडेट किया है। स्ट्रीट ट्रिपल आर में 118 बीएचपी की अधिकतम पावर और स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में 128 बीएचपी की अधिकतम पावर है। टॉर्क आउटपुट 79 एनएम से बढ़कर 80 एनएम हो जाता है।

2023 Street Triple 765 range फीचर्स

ट्रायम्फ ने कॉर्नरिंग एबीएस और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल को भी ऑप्टिमाइज किया है। स्ट्रीट ट्रिपल आर में चार राइडिंग मोड्स हैं, जिनमें रोड, रेन और स्पोर्ट शामिल हैं। वहीं RS में पांच राइडिंग मोड्स - रोड, रेन, स्पोर्ट, राइडर और ट्रैक दिया गया है। इन मोटरसाइकिलों पर मौजूद तकनीकों में ब्लूटूथ, शिफ्ट-असिस्ट अप और डाउन क्विक-शिफ्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, इम्मोबिलाइजर, आदि मिलता है।