खरीदना चाहते हैं Bluetooth Connectivity वाली बाइक या स्कूटर, ये हैं 5 बेहतर विकल्प
अब केवल कार ही नहीं टू-व्हीलर भी Bluetooth Connectivity के साथ बेचे जा रहे हैं। अपने इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 स्कूटर और बाइक के बारे में बताने जाा रहे हैं। पढ़िए ये लेख। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Tue, 21 Mar 2023 03:51 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। केवल कार ही नहीं, बाइक्स भी एडवांस हो रही हैं। आज-कल दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहनों को Bluetooth Connectivity जैसे फीचर्स के साथ ग्राहकों का ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी ऐसी ही एक बाइक या स्कूटर के तलाश में हैं जो Bluetooth Connectivity वाली हो, तो आपके लिए हम ये 5 बेहतर विकल्प लाए हैं।
हमारी सूची में देश की प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की बाइक और स्कूटर शामिल हैं। आइए, क्रमवार जान लेते हैं।
Hero Splendor Plus Xtec
देश में सबसे ज्यादा बिकने और पसंद की जाने वाली बाइक Hero Splendor Plus अब Xtec अवतार में भी आने लगी है। कंपनी अपनी इस बाइक को Bluetooth Connectivity के साथ बेचती है। फीचर्स की बात करें तो Splendor+ Xtec में सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर, फुली डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी सुविधायें दी गई हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 76,346 रुपये है।
Yamaha Fascino 125 FI Hybrid
यामाहा का ये हाइब्रिड स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेल लाइट दी गई हैं। Yamaha Fascino में डिजिटल इंस्ट्रुमेंटेशन दिए गए हैं। वहीं Yamaha Fascino 125 FI Hybrid के डिस्क ब्रेक वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 70,000 रुपये है।