Aprilia RS 457 स्पोर्ट्स बाइक की बुकिंग 15 दिसंबर से होगी शुरू, कीमत 4.10 लाख रुपये
Aprilia Motorcycle इस मोटरसाइकिल को डिजाइन और डेवलप इटली में किया गया है। वहीं इसका प्रोडक्शन भारत में पियाजियो के बारामती प्लांट में किया जा रहा है। बाइक में सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट भी इसमें मिलती है। ब्रेकिंग के लिए एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक का फीचर मिलता है। मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी दमदार है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 09 Dec 2023 04:40 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स मौजूद है। अप्रिलिया ने मार्केट में ऑफिशियली मार्केट में अपनी बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल का डिजाइन RS 660 से काफी मिलता जुलता है। लेकिन ये वाली बाइक काफी प्रीमियम लुक के साथ आएगी।
इस मोटरसाइकिल को डिजाइन और डेवलप इटली में किया गया है। वहीं इसका प्रोडक्शन भारत में पियाजियो के बारामती प्लांट में किया जा रहा है। अगर आप अपने लिए इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी।
Aprilia RS 457 फीचर्स
इस मोटरसाइकिल को मोटोप्लेक्स डीलरशिप से खरीद सकते हैं। इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत 4.10 लाख रुपये है। मोटरसाइकिल का डिजाइन काफी दमदार है। इसमें वाइजर के साथ एक स्प्लिट LED हेडलाइट सेटअप, एयरोडायनेमिक्स के लिए कट और क्रीज के साथ शार्प बॉडी पैनल सेटअप भी मिलता है।
इस बाइक में कंपनी ने 3 राइडिंग मोड और थ्री लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ -साथ राइड -बाय -वायर जैसे फीचर्स दिए हैं। बाइक में में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार, बैकलिट स्विचगियर और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी मिलता है।