Move to Jagran APP

Aprilia RS 440 भारत में 7 सितंबर को करेगी एंट्री, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और प्राइस डिटेल्स

कंपनी भारत में पहले से RS660 Tuono 660 RSV4 1100 Factory Tuono Factory की सेल करती है। हाल के दिनों में वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी किया गया है। टीजर की शुरुआत में बाइक फुली -फेयर्ड दिख रही है।आपको बता दें इसमें स्प्लिट -एलईडी हैडलाइट्स मिलते हैं।इसका डिजाइन एक्सटीरियर से काफी हद तक आरअएस 660 और र ट्यूनो 660 से मिलता जुलता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Wed, 06 Sep 2023 09:12 AM (IST)Updated: Wed, 06 Sep 2023 09:12 AM (IST)
Aprilia RS 440 भारत में 7 सितंबर को करेगी एंट्री, लॉन्च से पहले जाने फीचर्स

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आपको स्पोर्ट्स बाइक का शौक है और आप अपने लिए नई बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, 7 सितंबर को Aprilia अपनी शानदार स्पोर्ट्स बाइक RS 440 बाइक को लॉन्च करने वाली है। ये एक इतावली ब्रांड है। कंपनी काफी समय से इस बाइक को डिजाइन कर रही थी। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आपको बता दें, हाल के दिनों में वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी किया गया है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

Aprilia RS 440

टीजर की शुरुआत में बाइक फुली -फेयर्ड दिख रही है।आपको बता दें,  इसमें स्प्लिट -एलईडी हैडलाइट्स मिलते हैं। इसके  फ्रंट फेस के अलावा, साइड पैनल, इसका पतला टेल सेक्शन, स्प्लिट सीटें, अंडरबेली एग्जॉस्ट और खुला फ्रेम भी RS660 के जैसे दिखते हैं। कंपनी भारत में पहले से RS660, Tuono 660, RSV4 1100 Factory, Tuono Factory की सेल करती है।

Aprilia RS 440 डिजाइन

इसका डिजाइन एक्सटीरियर से काफी हद तक आरअएस 660 और र ट्यूनो 660 से मिलता जुलता है। इन दोनों के स्टाइल काफी समान है। इसमें तीन-हेडलाइट सेटअप, पर्याप्त विंडस्क्रीन, ट्रैपेज़ॉइडल रियर-व्यू मिरर भी मिलता है।

Aprilia RS 440 फीचर्स

इस बाइक में फीचर्स के तौर पर दोनों ओर डिस्क ब्रेक पर डुअल-चैनल एबीएस मिलता है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें कंपनी और भी कई शानदार फीचर्स दे सकती है।

Aprilia RS 440  इंजन

इस बाइक का डिजाइन काफी सामान्य हो सकता है। इंजन डिजाइन काफी सामान्य है। ये आरएस 660 की तुलना में काफी दमदार होगी। इसमें 440 सीसी पैरेलल -ट्विन इंजन मिल सकता है। डो 48 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।  इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।इसकी स्पीड 180 किमी प्रति घंटा तय कर सकती है।

यह भी पढ़ें- 

Renault की ये 7 सीटर फैमिली कार सेफ्टी से इंजन फीचर्स तक में दमदार, कीमत 6.33 लाख रुपये से शुरू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.